बंगाल में चुनाव प्रचार के बीच सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है. टीएमसी और बीजेपी एक दूसरे के खिलाफ जमकर टिप्पणियां कर रही हैं. दोनों पार्टियां के नेता एक दूसरे के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. नंदीग्राम में ममता का मुकाबला कर रहे शुभेंदु अधिकारी जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आज ममता बनर्जी ने उन्हें गद्दार और मीरजाफर करार दे दिया. वहीं शुभेंदु अधिकारी ने ने इसे बंगाल मुख्यमंत्री की खीज बताई है. देखें वीडियो.
In the midst of campaigning in Bengal, the political spat between TMC and BJP is increasing. Former TMC leader Suvendu Adhikari is contesting against Mamata Banerjee from Nandigram. Mamata refers to him as a traitor and Mir Jafar. At the same time, Suvendu Adhikari also responded to Mamata’s statement. Watch video.