scorecardresearch
 
Advertisement

बंगाल: Nandigram के रण में Mamata ने ठोंकी ताल, निकाला रोड शो

बंगाल: Nandigram के रण में Mamata ने ठोंकी ताल, निकाला रोड शो

बंगाल में दूसरे चरण का चुनाव 1 अप्रैल से होने वाला है. बंगाल की सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम में दूसरे चरण में ही वोटिंग होनी है. यहां से ममता बनर्जी अपने पुराने सिहपहलसार रहे शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. इसी सिलसिले में ममता बनर्जी अगले कुछ दिन नंदीग्राम में हैं. इस दौरान उन्होंने नंदीग्राम में आज रोड शो भी निकाला. इस बार नंदीग्राम का सियासी लड़ाई सबसे दिलचस्प होने जा रही है. बागाल के अलावा पूरे देश की इसपर नजर है. देखें वीडियो.

Second Phase of the election in Bengal to be held in April. Nandigram is also included at seats where polling takes place in phase two. Mamata Banerjee is contesting against Shubhendu Adhikari from this constituency. In this connection, Mamata is on Nandigram visit. During this, he holds a road show in Nandigram today. Watch video.

Advertisement
Advertisement