scorecardresearch
 
Advertisement

बांकुरा में Mithun का रोड शो, बोलें- BJP की जीत का पूरा भरोसा

बांकुरा में Mithun का रोड शो, बोलें- BJP की जीत का पूरा भरोसा

बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण के 30 सीटों पर चुनाव होना है. जिसके लेकर आज शाम चुनाव प्रचार भी थम जाएगा. इसी सिलसिले में बीजेपी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवती बांकुरा में बीजेपी प्रत्याशी के लिए रोड शो कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें चुनावों में जीत का पूरा भरोसा है. बंगाल में सरकार बीजेपी की ही बनेगी. इससे पहले टीएमसी से राज्यसभा सांसद रहे मिथुन चक्रवती ने कुछ ही समय पहले बीजेपी ज्वाइन की है. जिसके बाद वह पूरे राज्य में घूम-घूमकर बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. देखें वीडियो.

Voting to be held on March 27 in 30 seats of Bengal. The election campaign of the first phase is also going to end by this evening. In this connection, BJP leader and actor Mithun Chakraborty took part in a roadshow for the BJP candidate in Bankura. Here, he said that he is confident of winning the elections of BJP. Watch video.

Advertisement
Advertisement