बंगाल में टीएमसी ने 291 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. ममता बनर्जी नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ेंगी. इस फैसले पर बीजेपी की ओर से प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बयान दिया है कि नंदीग्राम से ममता का हारना तय है और उन्हें वहां से कोई भी हरा सकता है. लेकिन राजनीतिक जानकारों का कहना है कि ममता का एक सीट से चुनाव लड़ने की पीछे बड़ा दांव है. ऐसा करके वह शायद दिखाना चाहती हैं कि वह बीजेपी के घेरेबंदी से डरी नहीं हैं. उसके अलावा अगर बीजेपी शुभेंदु अधिकारी को यहां से उतारती है, तो ममता बनर्जी यह फैसला उनका शुभेंदु को केवल नंदीग्राम तक सीमित कर सकता है. देखें वीडियो.