scorecardresearch
 
Advertisement

Trinamool Congress जीती, Mamata Banerjee हारीं तो क्या होगा? देखें क्या बोले वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला

Trinamool Congress जीती, Mamata Banerjee हारीं तो क्या होगा? देखें क्या बोले वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला

पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो गई है. बंगाल में इस बार टीएमसी और बीजेपी के बीच मुकाबला है. बंगाल की नंदीग्राम सीट बहुत अहम मानी जा रही है. इस सीट से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के बीच मुकाबला है. ताजा रुझानों के मुताबिक पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट से बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी आगे हो गए हैं. यहां टीएमसी प्रत्याशी ममता बनर्जी पिछड़ गई हैं. सभी की निगाहें पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट के नतीजे पर है. इस सीट को जीतने के लिए ममता और शुभेंदु ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस वीडियो में वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला से समझें कि अगर टीएमसी बंगाल में जीत गई और ममता बनर्जी नंदीग्राम से हार गईं तो क्या होगा.

The counting of votes in 5 states is underway. In Bengal, trends show that TMC is winning the state. Though, trend also indicates that Nandigram is slipping away from Mamata Banerjee. Senior journalist, Prabhu Chawla explains what will happen if TMC wins and Mamata Banerjee loses.

Advertisement
Advertisement