पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाते हुए नजर आ रही है. लेकिन नंदीग्राम में कड़े संघर्ष में उनको शुभेंदु अधिकारी से हार का सामना करना पड़ा है. इस बार टीएमसी ने पिछली बार के मुकाबले पांच सीटों में इजाफा करते हुए 216 के आंकड़ें पर जा पहुंची है. ग्राफिक्स के हिसाब से जानिए टीएमसी ने किन क्षेत्रों में किया कितना अच्छा प्रदर्शन. देखें वीडियो.
In West Bengal, TMC is going to form the government with an absolute majority. But in the tough fight in Nandigram, She has lost to Suvendu Adhikari. TMC added 5 seats more than the assembly election of 2016 and reaches the figure of 216. Here know in which areas TMC performed well through graphics. Watch video.