scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal: रुझानों में तृणमूल को पूर्ण बहुमत, Mamata नंदीग्राम में पीछे, कांग्रेस-लेफ्ट का सफाया

Bengal: रुझानों में तृणमूल को पूर्ण बहुमत, Mamata नंदीग्राम में पीछे, कांग्रेस-लेफ्ट का सफाया

पश्चिम बंगाल में टीएमसी रुझानों में 200 से उपर सीटें लाते हुए पूर्ण रूप से बहुमत में आती हुई नजर आ रही है. वहीं बीजेपी काफी पीछे 100 के आंकड़ें के नीचे अटकते हुए नजर आ रही है. वहीं नंदीग्राम में ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इस समय ममता बनर्जी नंदीग्राम से पीछे चल रही है. इसके अलावा इस चुनाव में लेफ्ट-कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन केवल एक सीट पर सिमटते हुए नजर आ रही है. देखें वीडियो.

In trends, TMC seems to form the government with an absolute majority in the West Bengal election. At the same time, the BJP seems to be lagging far behind. Also, the tough fight going between Mamata Banerjee and Suvendu Adhikari. West Bengal Chief minister is trailing Nandigram. Apart from this, the Left-Congress is facing the worse defeat ever in the history of the Bengal election. Watch video.

Advertisement
Advertisement