scorecardresearch
 
Advertisement

BJP की बढ़ीं सीटें, TMC का भी बढ़ा वोट प्रत‍िशत, आंकड़ों से समझ‍िए

BJP की बढ़ीं सीटें, TMC का भी बढ़ा वोट प्रत‍िशत, आंकड़ों से समझ‍िए

पश्चिम बंगाल में टीएमसी 216 सीटों के साथ फिर से राज्य में सरकार बना रही है. वहीं बीजेपी 75 पर सिमटती हुई नजर आ रही है. साल 2016 में विधानसभा में 3 सीटें पाने वाली बीजेपी इस बार 75 सीटों के साथ मुख्य विपक्षी दल का मुख्य भूमिका निभाने वाली है. वहीं टीएमसी का वोट प्रतिशत बढ़ा हुआ नजर आ रही है. पिछले विधानसभा में 2016 सीटें पाने वाली वाली टीएमसी उससे भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 216 का आंकड़ें पर पहुंच चुकी है. देखें वीडियो.

In West Bengal, TMC is again forming the government with 216 seats. At the same time, BJP lagged far behind with 75 seats. BJP won 3 seats in the assembly election of the year 2016, now going to play the main role of the main opposition with 75 seats in the state. At the same time, the vote percentage of TMC seems to be increased. Watch video.

Advertisement
Advertisement