पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही सियासत गरमाती जा रही है. इन दिनों पश्चिम बंगाल में पूरा चुनावी माहौल तैयार हो चुका है. राज्य में जबानी जंग और खूनी संघर्ष का दौर जारी है. दरअसल, राज्य में कई जगहों पर पोस्टर के साथ गेट बनाए गए हैं. ऐसा ही एक पोस्टर बेजेपी का भी लगवाया गया है. इस पोस्टर पर किसी ने स्याही डालकर काला कर दिया है. वहीं, बीजेपी ने इस हरकत पर नाराजगी जाहिर की है. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
The tussle between Bharatiya Janata Party (BJP) and Trinamool Congress (TMC) has been escalated in West Bengal. Between all this some one has BJP's poster has been blackened with ink. BJP expressed his displeasure over this incident. Watch Video.