scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal: क्या है Singur का चुनावी समीकरण? जानिए इस रिपोर्ट में

Bengal: क्या है Singur का चुनावी समीकरण? जानिए इस रिपोर्ट में

सिंगुर बंगाल के सबसे हाइ प्रोफाइल सीट रहा है. यह जगह सबसे पहले सिंगूर में टाटा नैनो प्रोजेक्ट के खिलाफ आंदोलन से सामने आया था. इस बार यहां की लड़ाई काफी दिलचस्प होने वाली है. दरअसल टीएमसी से यहां के वर्तमान विधायक रवीन्द्रनाथ भट्टाचार्य टिकट कटने से नाराज होकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस बार वह बीजेपी के टिकट पर टीएमसी के खिलाफ ताल ठोंक रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल यह कि सिंगूर अब तक कितना विकास हुआ है. शिक्षा-स्वास्थ्य की क्या है यहां कि स्थिति. इन सबके इतर क्या है यहां का चुनावी समीकरण जानिए इस वीडियो में.

Singur has been the most high profile seat of Bengal. This place first came to light after the movement against the Tata Nano project took place in Singur. In this assembly election, the battle between TMC and BJP going to be quite interesting. Current MLA Rabindranath Bhattacharya, who elected from TMC, has joined BJP. Here, we will try to find the status of development in Singur. Also, we will tell you about here’s political equation. Watch video.

Advertisement
Advertisement