बंगाल में चौथे दौर का मतदान शुरू हो गया है. राज्य के 5 जिलों में 44 सीटों पर वोट डाले जा रह हैं. चौथा चरण काफी अहम है, क्योंकि ये ममता का गढ़ माना जाता है. 2016 में टीएमसी ने 44 में 39 सीटें जीतीं थी लेकिन इस बार बीजेपी से कड़ी टक्कर मिल रही है. इस राउंड में कई दिग्गजों की किस्मत का भी फैसला होना है. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी भी चुनाव मैदान में हैं वहीं पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी और ममता सरकार के कई मंत्री भी ताल ठोंक रहे हैं.
Voting for the fourth phase of West Bengal polls has started, 44 seats across 5 districts are in fray in the phase 4 of Bengal polls. Watch video to know more.