टीएमसी और बीजेपी की लड़ाई का एक मोर्चा संस्कृति और विरासत का भी है. कल प्रधानमंत्री ने हुगली में वंदे मातरम भवन की बात की. जहां राष्ट्रगीत वंदे मातरम की रचना करने वाले बंकिम चंद्र चटर्जी 5 साल तक रहे थे. पीएम ने ये आरोप लगाया कि बंगाल की विरासत को संभाला नहीं गया. धरोहरों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया. ये अन्याय है और इस अन्याय के पीछे वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति है. देखें वंदे मातरम भवन का हाल.
Prime Minister Narendra Modi on Monday addressed a public meeting in Hooghly, West Bengal ahead of state assembly polls, due in April-May this year. During this, PM Modi highlighted the issue of Vande Mataram Bhawan’s poor condition and claimed that the iconic building’s neglect was a testament to the politics of appeasement and not patriotism. In this video, watch ground report from Vande Mataram Bhawan.