अमित शाह इस समय नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के पक्ष में रोड शो कर रहे हैं. उससे पहले ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि बीजेपी अपने साथ गुंडे- अपराधी लेकर आ रही है. इस पर आजतक से बातचीत करते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर हम गुंडे अपराधी लेकर आ रहे हैं तो गिरफ्तार कर ले, प्रशासन उनके हाथ में है. इसके अलावा गृहमंत्री ने अपनी जीत और 200 से ज्यादा सीट लाने की बात कही है. देखें वीडियो.
Amit Shah holds a roadshow in Nandigram in support of Suvendu Adhikari. Earlier, Mamata Banerjee accused the BJP of bringing criminals to the state. Talking to Aaj Tak on this, Amit Shah said that if we are bringing criminals, the Bengal government should arrest them. Watch video.