scorecardresearch
 
Advertisement

आखिरी कुछ घंटों का घमासान, एक दूसरे पर बरसे PM Modi और Mamata

आखिरी कुछ घंटों का घमासान, एक दूसरे पर बरसे PM Modi और Mamata

72 घंटे से भी कम का वक्त बचा है. पहले दौर के आखिरी कुछ घंटों में ये घमासान मचा है. पूर्व मेदिनीपुर के कांथी से पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के घर-घर सरकारी राशन की स्कीम पर हमला बोला. इस दौरान प्रधानमंत्री ने बंगाल में किसान सम्मान निधि रोकने का भी मुद्दा उठाया. वहीं बांकुरा के बिष्णुपुर से ममता ने उन पर पलटवार किया. जवाब में ममता ने 3 कृषि कानूनों पर किसानों की बात न सुनने का प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया. देखें वीडियो.

Less than 72 hours remain for voting for the first round of the Bengal election. Prime Minister Narendra Modi addressed the public in East Medinipur. Here Prime Minister targets Mamata Banerjee's door-to-door ration scheme. During this time, Prime Minister also raised the issue of stopping the Kisan Samman Nidhi in Bengal. In response, Mamata attacked Prime Minister Modi for not listening to the farmers on the 3 agricultural laws. Watch video.

Advertisement
Advertisement