scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal: BJP के कमल निशान और दीदी की तस्वीर वाली साड़ियों की धूम!

Bengal: BJP के कमल निशान और दीदी की तस्वीर वाली साड़ियों की धूम!

बंगाल में चुनावी मौसम चल रहा है. महिलाओं को अपनी तरफ करने के लिए बीजेपी और टीएमसी दोनों पार्टियों लुभाने की कोशिश कर रही है. बंगाल के संस्कृति की साड़ियों को का एक अहम स्थान है. लेकिन चुनावी मौसम में ममता बनर्जी की साड़ी भी बेहद लोकप्रिय है. ममता बनर्जी तांत की हैंडलूम की साड़ी पहनती हैं. और हमेशा ऐसी ही साड़ी में नजर आती हैं. चुनावी मौसम के दौरान उनके इस साड़ी की मांग बढ़ गई है. वहीं बीजेपी के कमल के निशान की भी काफी धूम है. देखें वीडियो.

The election season is going on in Bengal. BJP and TMC are trying to impress women voters for the sake of votes. Sarees have an important place in the culture of Bengal. Mamata Banerjee's sari is also in demand in this election season. At the same time, sarees with the lotus sign of BJP are in trend. Watch the video

Advertisement
Advertisement