19 जनवरी का दिन, सर्दी का सितम लेकिन बंगाल में सियासी शोलों की गर्मी है. चुनावी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन घमासान सातवें आसमान पर है. पश्चिम बंगाल में आज रैलियों का रणक्षेत्र है. पुरुलिया में ममता बनर्जी रैली कर रही हैं तो मिदनापुर के मैदान में शुभेदू अधिकारी का मोर्चा है. दोपहर होते-होते आज बंगाल में उबाल आना तय है. देखें
Mamata Banerjee will hold a political rally at Hutmura High School's ground in Purulia Town today. She will be directly going to Purulia after addressing the rally at Nandigram in East Midnapore.