scorecardresearch
 
Advertisement

Nandigram में मतदान से पहले Mamata Banerjee का गोत्र कार्ड, BJP ने क्यों जताया ऐतराज?

Nandigram में मतदान से पहले Mamata Banerjee का गोत्र कार्ड, BJP ने क्यों जताया ऐतराज?

नंदीग्राम में मतदान से ठीक पहले ममता बनर्जी ने अपना गोत्र बताकर पूरी लडाई को नई दिशा दे दी है. बीजेपी ने इसे ममता की हताशा बताया है. ममता बनर्जी ने अपना गोत्र शांडिल्य बताया तो बीजेपी की तरफ से जवाब देने शांडिल्य गोत्र के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह उतरे. आजतक से गिरिराज बोले-हार के डर से ममता बनर्जी को गोत्र याद आ रहा है. दरअसल बंगाल में कल दूसरे दौर की वोटिंग में तीस सीटों पर मतदान होगा लेकिन सबकी नजरें नंदीग्राम पर टिकी हैं. नंदीग्राम में ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी आमने सामने हैं. वोटिंग से चंद घंटे पहले ममता बनर्जी ने बडा बयान दिया है. ममता ने कहा कि कल से नंदीग्राम में अशांति को लेकर खबरें आ रही हैं. ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से नंदीग्राम में साफ-सुथरा मतदान कराने की अपील की है. ममता पहले ही आरोप लगाती रही है कि नंदीग्राम में बाहर के लोग आ रहे हैं ताकि हालात बिगाडे जा सकें. देखें खास कार्यक्रम, श्वेता झा के साथ.

West Bengal CM Mamata Banerjee pulled out the 'gotra' card during the last leg of campaigning in Nandigram and declared that she is 'Shandilya'. Now, BJP and AIMIM leaders have targeted Mamata Banerjee saying this is desperation speaking. Reacting to the 'gotra' remark, BJP leader Giriraj Singh said that due to fear of losing polls, Mamata Didi has told her gotra. Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi said, 'Those who are zero in performance trying to claim themselves as Hero. Watch this report.

Advertisement
Advertisement