scorecardresearch
 
Advertisement

बंगाल में क्यों खास है तीसरे चरण का चुनाव? देखें किसका होगा राजतिलक

बंगाल में क्यों खास है तीसरे चरण का चुनाव? देखें किसका होगा राजतिलक

पश्चिम बंगाल में तीसरे दौर में 31 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल में आज की 31 सीटें इसलिए खास हैं क्योंकि ये सभी सीटें ममता बनर्जी का मजबूत किला मानी जाती हैं. यहां की 31 में 29 सीटों पर टीएमसी ने पिछली बार कब्जा किया. ममता के सामने किला बचाने की चुनौती है. बीजेपी कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है. इस टक्कर की तपिश सुबह-सुबह दिखने भी लगी है. उलूबेरिया उत्तर से बीजेपी उम्मीदवार चिरन बेरा का आरोप है कि रात के अंधेरे में, तुलसीबेरिया के तृणमूल कांग्रेस के नेता गौतम घोष को ग्रामीणों ने ईवीएम मशीन और 4 वीवी पैट मशीनों के साथ पकड़ा. इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया. इस पर एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने वहां के सेक्टर अफसर को सस्पेंड कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक ये रिजर्व ईवीएम था. वहीं, बीजेपी का आरोप है कि हुगली में टीएमसी समर्थकों ने उनकी पार्टी के समर्थक की मां 50 साल की माधवी आदक पर हमला किया. इस हमले में माधवी की मौत हो गई.

Polling began for the third phase of the West Bengal Assembly elections on Tuesday. In this bulletin watch why third phase of Bengal polls important for both BJP and TMC. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement