बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लगी चोट पर दंगल छिड़ा हुआ है. अपनी चोट पर ममता बनर्जी ने अस्पताल से अपना बयान जारी कर कहा है कि वे जल्द चुनाव प्रचार के लिए लौटेंगी चाहे व्हील चेयर का ही सहारा क्यों ना लेना पड़े. हालांकि, आज ममता के बयान में साजिश की बात नहीं कही गई है. इस पर सवाल ये उठता है कि क्या ममता के व्हीलचेयर पर चुनाव प्रचार का होगा क्या असर? क्या ममता के चोटिल होने का चुनाव में दिखेगा असर? इस सवाल पर बंगाल की राजनीति के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार जयंता घोषाल ने क्या कहा, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.