scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

किशनगंज: AIMIM की गाड़ियों में तोड़फोड़, 35 कार्यकर्ता घायल

 AIMIM की तीन गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई (फोटो आजतक)
  • 1/5

बिहार के अमौर विधानसभा क्षेत्र में AIMIM  की गाड़ियों पर हमला हो गया. इस मामले में AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने अमौर से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल जलील मस्तान पर आरोप लगाया है. 
(इनपुट- गौरव कुमार)

AIMIM की तीन गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई (फोटो आजतक)
  • 2/5

सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि अब्दुल जलील मस्तान के कहने पर ही बीती रात को उनके कार्यकर्ताओं नें AIMIM की तीन गाड़ियों में जबरदस्त तोड़फोड़ की. हमले में AIMIM के करीब 35 कार्यकर्ता घायल भी हो गए. बताया जा रहा है कि हमले में रॉड, पत्थर और डंडों का इस्तेमाल किया गया था.

 AIMIM की तीन गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई (फोटो आजतक)
  • 3/5

इसके अलावा उन्होंने बताया कि मामले में स्थानीय पुलिस का सहयोग नहीं मिला. इसलिए इस मामले पर AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. असदुद्दीन ओवैसी और खुद मैंने पूर्णिया एसपी से बात की है. 

Advertisement
AIMIM की तीन गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई (फोटो आजतक)
  • 4/5

उन्होंने बताया कि दो दिन से अमौर विधानसभा में AIMIM कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं, पहला हमला 30 अक्टूबर को जेडीयू प्रत्याशी सवा जफर के समर्थकों ने किया गया. जिसे हमने नजरंदाज कर दिया. लेकिन बीती रात कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल जलील मस्तान के समर्थकों के हमले में हमारे 35 कार्यकर्ता घायल हो गए.

AIMIM की तीन गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई (फोटो आजतक)
  • 5/5

AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने बताया कि बिहार में यह चुनाव गुंडा राज के ऊपर कराना चाहते हैं और चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम युवाओं को रोजगार देना चाहते हैं, लेकिन इनकी मंशा हैं कि उनके हाथ में तमंचा दिया जाए.

Advertisement
Advertisement