scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Arrah: इस बार बिहार चुनाव में भोजपुरी गायक पवन सिंह नहीं जमाएंगे रंग, जानिये क्या है कारण

Pawan Singh's name not included in BJP's list of star campaigners
  • 1/6

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित भाजपा के कई दिग्गजों का नाम शामिल है, लेकिन इस बार बीजेपी के युवा नेता और भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह का नाम गायब है. तो वहीं बीजेपी ने पवन सिंह की कमी पूरी करने के ​लिए भोजपुरी गायक व सांसद मनोज तिवारी को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है. (इनपुट- सोनू सिंह)

Pawan Singh's name not included in BJP's list of star campaigners
  • 2/6

बिहार की बात करें, तो यहां सबसे ज्याद भोजपुरी बोली जाती है. चुनाव प्रचार के दौरान भोजपुरी भाषी लोगों को अपने स्टार पवन सिंह का इंतजार रहता है, लेकिन इस बार बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची से पवन सिंह का नाम गायब है. 

Pawan Singh's name not included in BJP's list of star campaigners
  • 3/6

लोगों का कहना है कि पवन सिंह के बिना बीजेपी का चुनावी मंच फीका रहेगा. लोकसभा चुनाव 2019 में भोजपुरी फिल्म अभिनेता व गायक पवन सिंह ने चुनाव प्रचार के दौरान रंग जमा दिया था. बीजेपी ने ​भोजपुरी भाषी क्षेत्रों में पवन सिंह को प्रचार के लिए मैदान में उतारा था. 

Advertisement
Pawan Singh's name not included in BJP's list of star campaigners
  • 4/6

पवन सिंह के प्रचार का बीजेपी को बड़ा फायदा मिला, लेकिन भोजपुर में प्रशासनिक अड़चनों की वजह से पवन सिंह प्रचार नहीं कर पाए. वहीं इस बार बीजेपी ने पवन सिंह की जगह भोजपुरी गायक व सांसद मनोज तिवारी को इस लिस्ट में शामिल कर अधूरी कमी को पूरा करने की पूरी कोशिश की है. 

Pawan Singh's name not included in BJP's list of star campaigners
  • 5/6

भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह से बात नहीं हो पाई है, लेकिन उनके सेक्रेटरी अमित सिंह ने बताया कि पवन सिंह इस वक्त फिल्म की शूटिंग में हैं. इसी वजह से उनका नाम बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाया. 

Pawan Singh's name not included in BJP's list of star campaigners
  • 6/6

इसी महीने उन्हें शूटिंग के सिलसिले में विदेश भी जाना है. पवन सिंह के करीबी कहे जाने वाले दिपक सिंह गुड्डू ने बताया कि पवन सिंह की व्यस्तता ज्यादा बढ़ गई है. कोरोना संक्रमण में कई फिल्म की शूटिंग नहीं हो पाई थी, जिसको लेकर डॉयरेक्टर व प्रोड्यूसर का दबाव बन रहा है.

Advertisement
Advertisement