बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही पूरे सूबे में चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है. वहीं भोजपुर में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन भी काफी सख्त दिखाई दे रहा है. यहां पुलिस ने 39 पेटी विदेशी शराब जब्त की है. इसे शराब तस्कर गाड़ी में प्लाईवुड के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे. (रिपोर्टः सोनू सिंह)
नवादा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप से भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने शराब तस्करी में शामिल दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शराब तस्कर पिकअप पर काफी चालाकी से शराब की खेप को छुपा कर ला रहे थे.
तस्करों ने गाड़ी पर पहले प्लाईवुड लादा. फिर उसके बीच में 39 पेटी विदेशी शराब छिपाई. लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. शराब की खेप को जब्त कर लिया. एसपी हर किशोर राय को सूचना मिली थी कि नवादा थाना इलाके में शराब माफियाओं के द्वारा पिकअप से शराब की खेप ले जाई जा रही है.
एसपी ने थाना प्रभारी संजीव कुमार को तत्काल गाड़ी की पहचान कर छापेमारी करने का निर्देश दिया. पुलिस टीम ने शक के आधार पर पिकअप गाड़ी को रोक कर तलाशी ली. जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो देखा कि पिकअप पर लदे प्लाईवुड के नीचे 39 पेटी विदेशी शराब पड़ी हुई है. जिसे पुलिस ने तुरंत जब्त कर लिया साथ ही गाड़ी पर सवार दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया.