scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Arrah: शाहपुर का चुनावी दंगल, आमने-सामने आईं जेठानी-देवरानी

Arrah Shahpur Sister In Laws contesting against Each other
  • 1/6

अब बिहार विधानसभा चुनाव में भी देवरानी-जेठानी की नोक-झोंक देखने को मिल रही है. मामला शाहपुर विधानसभा सीट का है. जहां बीजेपी उम्मीदवार मुन्नी देवी के समर्थकों और निर्दलीय प्रत्याशी शोभा देवी के समर्थकों के बीच काफी हंगामा हुआ. भोजपुर के शाहपुर विधानसभा सीट को लेकर काफी तनाव देखा गया. (इनपुट-सोनू सिंह)

Arrah Shahpur Sister In Laws contesting against Each other
  • 2/6

शाहपुर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मुन्नी देवी (देवरानी) के समर्थकों और निर्दलीय प्रत्याशी शोभा देवी (जेठानी-फोटो में) के समर्थकों के बीच काफी हंगामा हुआ. बीजेपी उम्मीदवार के समर्थक निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव न लड़ने का दबाव बना रहे थे. अपने पक्ष में सपोर्ट करने की कोशिश में लगे हुए थे. 

Arrah Shahpur Sister In Laws contesting against Each other
  • 3/6

इसकी जानकारी निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों को लग गई. दोनों के बीच जमकर हंगामा हुआ. हालांकि दोनों ही पक्ष की ओर से किसी ने अभी तक थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी मुन्नी देवी शाहपुर विधानसभा से विधायक भी रह चुकी हैं. वहीं उनके चुनावी मैदान में रोड़ा बन कर खुद उनकी ही जेठानी शोभा देवी भी विधानसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतर चुकी हैं. 

Advertisement
Arrah Shahpur Sister In Laws contesting against Each other
  • 4/6

शोभा देवी बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दिवंगत विशेश्वर ओझा की पत्नी हैं. शाहपुर विधानसभा मूल रूप से ब्राह्मण बहुल क्षेत्र माना जाता है. जबकि लड़ाई में तीसरे कैंडिडेट के रूप में शाहपुर के वर्तमान आरजेडी विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी है. जिसकी वजह से बीजेपी उम्मीदवार को पहले अपनों से लड़ाई लड़नी पड़ रही है.

Arrah Shahpur Sister In Laws contesting against Each other
  • 5/6

उसके बाद वो विरोधियों से दो-दो हाथ करेंगी. फिलहाल जो स्थिति है उससे यह पता चल रहा है कि उन्हें पहले अपनों से जीतना होगा उसके बाद ही वो गैरों से लड़ाई लड़ सकेंगी. बहरहाल सियासत के इस दांवपेंच की वजह से शाहपुर की सीट अब काफी चर्चा का विषय बन गई है. 

Arrah Shahpur Sister In Laws contesting against Each other
  • 6/6

इस सीट को लेकर जनता के साथ-साथ राजनीति के धुरंधरों के साथ ही आम लोगों की भी निगाहें टिकी हुई हैं. क्योंकि शाहपुर के चुनावी दंगल में एक ओर जेठानी खड़ी है तो दूसरी ओर देवरानी.

Advertisement
Advertisement