बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. पीएम मोदी के बाद रवि किशन ने बेनीपट्टी की जनसभा के दौरान तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज कहा. इस दौरान रवि किशन ने पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा के लिए वोट मांगे.
(इनपुट- अभिषेक कुमार झा)
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के स्टार प्रचारक रवि किशन ने जनसभा को संबोधित किया. रवि किशन ने भोजपुरी में भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि जिंदगी झंड बा, कौने बात का घमंड बा. रवि किशन ने कहा कि कोरोना काल में तेजस्वी यादव कहां थे, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुफ्त में अनाज बांट रहे थे. फिर मंच से रवि किशन ने जनता से पूछा कि जंगलराज का युवराज कौन है.
जनसभा से आवाज आते ही बोले तेजस्वी यादव हैं ना. उन्होंने कहा कि यदि हुड़दंग की पार्टी चुनाव जीत गई, तो फिर से अंधेरा हो जायेगा. डकैती होगी, लूटपाट होगी, कोई माता बहन घर से नहीं निकल पाएगी. उन्होंने कहा कि 15 साल पहले बिहार में जब हम शूटिंग के लिए आते थे, तो लोग कहते थे कि फिल्म की हीरोइन को छुपा लीजिये, नहीं तो उसका अपहरण हो जाएगा.
वहीं रवि किशन ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह की मौत हो गई और महाराष्ट्र में एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई. क्योंकि वहां कांग्रेस गठबंधन की सरकार है. इस मामले में बिहार में एफआईआर हुई, क्योंकि यहां एनडीए की सरकार है.