scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Exit Poll: तेजस्वी या नीतीश? तस्वीरों में देखें बिहार का पूरा एक्जिट पोल

तेजस्वी का तेज, नीतीश फेल
  • 1/10

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में आखिरी चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है और लोगों को अब 10 नवंबर को चुनाव नतीजों का इंतजार है. सबके मन में यही सवाल है कि नीतीश कुमार अपनी सत्ता बचा पाएंगे या फिर तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन इस चुनावी रण में बाजी मारेगा. हालांकि तीन चरणों की वोटिंग खत्म होने के बाद इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के जो आंकड़े सामने आये हैं उसमें सीएम नीतीश कुमार की सत्ता जाती हुई नजर आ रही है जबकि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन बड़े अंतर से जीत दर्ज करता हुआ नजर आ रहा है.  
 

तेजस्वी का तेज, नीतीश फेल
  • 2/10

सबसे बड़ा सैंपल साइज

बता दें कि बिहार में इस बार कुल तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हुए हैं. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीट, दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को 94 सीट और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान हुआ. इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल में कुल 243 विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे किया गया है और इसका सैंपल साइज 63081 रहा.

तेजस्वी का तेज, नीतीश फेल
  • 3/10

विकास सबसे बड़ा मुद्दा

इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक बिहार के इस विधानसभा चुनाव में विकास का मुद्दा हावी रहा. करीब 42 फीसदी लोगों के अनुसार, विकास राज्य में सबसे बड़ा मुद्दा है जबकि 30 फीसदी लोगों ने माना कि राज्य में बेरोजगारी दूसरी सबसे बड़ी समस्या और मुद्दा है.  

Advertisement
तेजस्वी का तेज, नीतीश फेल
  • 4/10

तेजस्वी यादव सीएम पद की पहली पसंद

इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के आंकड़ों में तेजस्वी यादव बिहार में सीएम पद की पहली पसंद बनकर उभरे हैं. बिहार में 35 फीसदी लोगों ने नीतीश को सीएम पद की पहली पसंद माना है जबकि 44 फीसदी लोगों की पहली पसंद तेजस्वी यादव हैं. महिलाओं ने भी सीएम के तौर पर तेजस्वी को पहली पसंद के तौर पर जाहिर किया है. जबकि 42 फीसदी महिलाओं ने नीतीश का समर्थन किया. ऐसे ही पुरुषों के आंकड़े को देखें तो 37 फीसदी लोगों ने नीतीश को सीएम पद की पहली पसंद बताया जबकि 44 फीसदी पुरुषों ने तेजस्वी को सीएम के तौर पर अपना समर्थन दिया.
 

तेजस्वी का तेज, नीतीश फेल
  • 5/10

पाटलिपुत्र में महागठबंधन ने मारी बाजी

पाटलिपुत्र क्षेत्र को बीजेपी का अब तक गढ़ माना जाता रहा है लेकिन इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक महागठबंधन ने यहां भी सेंध लगा दी है. महागठबंधन यहां 61 सीटों में से 33 सीटों पर बाजी मारती नजर आ रही है. वहीं, एनडीए के खाते में 26 सीटें जाती दिख रही है. एलजेपी के खाते में 1 और अन्य के खाते में भी एक सीट जा सकती है.

मिथिलांचल में भी महागठबंधन हावी

अगर बिहार में क्षेत्रवार राजनीतिक पार्टियों के प्रदर्शन की बात करें तो इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक मिथिलांचल में महागठबंधन एनडीए को पछाड़ कर आगे बढ़ गया है. मिथिलांचल की 60 सीटों में महागठबंधन को 36 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं एनडीए को सिर्फ 23 सीटें मिलने की संभावना हैं.  बता दें कि मिथिलांचल को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. 

सीमाचंल में भी महागठबंधन का बजा डंका 

सीमाचंल में विधानसभा की 24 सीटें हैं और यहां पर बीजेपी हमेशा से कमजोर रही है. ऐसे में यहां एनडीए को नुकसान होता दिख रहा है और महागठबंधन एनडीए पर हावी दिख रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक मुस्लिम बहुल इस इलाके में महागठबंधन को 15 जबकि एनडीए को सिर्फ 6 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं जीडीएसएस को 3 सीट मिलने की संभावना.

तेजस्वी का तेज, नीतीश फेल
  • 6/10

भोजपुर में महागठबंधन को प्रचंड जीत मिलने की उम्मीद 

भोजपुर क्षेत्र में भी महागठबंधन एनडीए को पछाड़ता हुआ नजर आ रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के आकंड़ों के मुताबिक, महागठबंधन को भोजपुर क्षेत्र की 49 सीटों में से 33 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. एनडीए को 9 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि एलजेपी को एक सीट मिल सकती है. वोट शेयर की बात करें तो एनडीए को 33 प्रतिशत और महागठबंधन को 45 प्रतिशत का अनुमान है.

चंपारण में भी एनडीए पीछे, महागठबंधन आगे

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के आकंड़ों के मुताबिक चंपारण में भी एनडीए के मुकाबले महागठबंधन बढ़त बनाते हुए नजर आ रहा है. महागठबंधन की तुलना में एनडीए चंपारण क्षेत्र में अधिक वोट शेयर के बावजूद पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है. क्षेत्र की 18 सीटों में से महागठबंधन को 42 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 10 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि एनडीए 44 प्रतिशत वोट शेयर के साथ आठ सीटें जीत सकती है.
 
कोसी में भी महागठबंधन का जलवा

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार कोसी क्षेत्र में भी महागठबंधन बाजी मारता हुआ नजर आ रहा है. कोसी क्षेत्र की 31 में से 23 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार जीतते हुए नजर आ रहे हैं जबकि एनडीए को सिर्फ आठ सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है.
 

तेजस्वी का तेज, नीतीश फेल
  • 7/10

महागठबंधन को सत्ता, एनडीए का सूपड़ा साफ

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार एनडीए का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है. एग्जिट पोल के ये आंकड़े अगर परिणामों में तब्दील होते हैं तो महागठबंधन को 139 से 161 सीटें मिल सकती है जिससे स्पष्ट बहुमत के साथ वहां तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बन सकती है जबकि एनडीए का इस चुनाव में सूपड़ा साफ होता हुआ नजर आ रहा है. नीतीश के नेतृत्व में एनडीए को सिर्फ 69 से 91 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है.

यूपी, गुजरात उपचुनाव में बीजेपी का दबदबा
  • 8/10

यूपी- गुजरात उपचुनाव में बीजेपी का दबदबा

बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश की 7 सीटों और गुजरात की 8 सीटों पर भी उपचुनाव हुए हैं. इन उपचुनावों का परिणाम भी 10 नवंबर को सामने आएगा लेकिन इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल में इन दोनों राज्यों में बीजेपी बाजी मारती हुई नजर आ रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी के चुनावी सेमीफाइनल में सीएम योगी फुल नंबरों से पास होते हुए दिख रहे हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक यूपी की 7 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 5-6 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी को 1 से दो विधानसभा सीट पर जीत पर ही जीत मिलने का अनुमान है.

गुजरात में कांग्रेस को नुकसान
  • 9/10

गुजरात में भी कांग्रेस को नुकसान

उत्तर प्रदेश के अलावा गुजरात की 8 सीटों पर भी उपचुनाव हुए थे जिसमें बीजेपी कांग्रेस पर भारी पड़ती नजर आ रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात की 8 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को 6 से 7 सीटें हासिल हो सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. यह कांग्रेस के लिए एक झटके से कम नहीं है क्योंकि यह सीटें कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने की वजह से ही खाली हुई थीं. 

Advertisement
एमपी में शिवराज सेफ
  • 10/10

मध्य प्रदेश में सत्ता बचा लेंगे शिवराज

मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भी बीजेपी के लिए अच्छी खबर है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान सत्ता बचाने में कामयाब हो सकते हैं. हालांकि इस उपचुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को गहरा झटका लगता नजर आ रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक एमपी की 28 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 16 से 18 सीटें मिलती नजर आ रही हैं जबकि कांग्रेस को 10 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है. 

Advertisement
Advertisement