scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान, घर बैठे अभी चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम

बिहार चुनाव का ऐलान
  • 1/5

कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार बिहार में तीन चरणों में वोटिंग होगी. 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर और सात नवंबर को तीसरे चरण की वोटिंग होगी.

वोटर लिस्ट में करें जांच
  • 2/5

अब ऐसे में बिहार के वोटर्स के लिए जरूरी है कि वो ये जान सकें कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं. ये काम आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं. आइए हम आपको स्टेप बाई स्टेप इसकी जानकारी देते हैं.
 

क्या करना होगा
  • 3/5

- सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://eci.gov.in/ पर जाना होगा. 
- इसके अगले स्टेप में होम पेज खुलेगा और यहां आपको बाईं तरफ MENU दिखेगा.
 

Advertisement
इसके बाद क्या
  • 4/5

— इस MENU पर क्लिक करने के बाद आपको know you polling पर क्लिक करना है.
- अब एक फॉर्म खुलेगा. इस फॉर्म में आपको नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, जिला, विधानसभा क्षेत्र समेत अन्य जानकारियां सब्मिट करनी होंगी.

ऐप से भी जानकारी
  • 5/5

- इसके बाद आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके कुछ सेकेंड बाद आपके वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस दिखने लगेगा.
- आपको बता दें कि चुनाव आयोग के वोटर हेल्पलाइन ऐप से भी लिस्ट में अपने नाम की जानकारी ली जा सकती है. 

Advertisement
Advertisement