बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन करने की होड़ लगी है. वोटरों को लुभाने के लिए नेता जगह-जगह जनसभा कर रहे हैं और समर्थकों की भीड़ लेकर आ रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ऐसा ही नजारा सीतामढ़ी में चुनावी सभा के बाद देखने को मिला, जहां समर्थक खाने-पीने के सामान पर टूट पड़े. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं.
(रिपोर्ट- केशव आनंद)
सीतामढ़ी जिले के रीगा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार मोतीलाल प्रसाद और बथनाहा उम्मीदवार अनिल राम ने मंगलवार को अपना नामांकन भरा. जहां चुनावी सभा को संबोधित करने पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह पहुंचे थे. जिनके जाते ही सभा में उपस्थित भीड़ खाने पर टूट पड़ी.
इसके बाद क्या था, जिसके हाथ जो लगा वह खाने में जुट गया. भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. मौके पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. जिसपर खाने पीने का सामान लदा था उस पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया. इसी के कारण भगदड़ मची थी.
हालांकि मौके पर रीगा उम्मीदवार भी मौजूद थे. उनसे जब पूछा गया कि खाने के लिए भगदड़ मची है. तो उन्होंने कहा कि उत्साही कार्यकर्ताओं ने ऐसा किया है.