scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Rohtas: वोटिंग शुरू होते ही लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार, समझाने में जुटे अधिकारी

वोटिंग शुरू होते ही बहिष्कार का ऐलान
  • 1/5

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसी बीच रोहतास जिले की नोखा विधानसभा में ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि रोड नहीं, तो वोट नहीं दिया जायेगा. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि दो दिन पूर्व गांव में आये बीडीओ ने धमकी भी दी थी.(रिपोर्ट- मनोज सिंह)

वोटिंग शुरू होते ही बहिष्कार का ऐलान
  • 2/5

दरअसल, रोहतास जिले की नोखा विधानसभा के पिपरा गांव के लोगों ने वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया. प्रथम चरण के मतदान के लिए पिपरा गांव स्थित बूथ संख्या 45 पर मतदानकर्मी इंतजार करते रहे, लेकिन 12 बजे तक कोई भी व्यक्ति वोट डालने के ​लिए नहीं पहुंचा. इसके बाद पीठासीन अधिकारी गांव में पहुंच गए. 

वोटिंग शुरू होते ही बहिष्कार का ऐलान
  • 3/5

गांव के लोगों द्वारा पीठासीन अधिकारी को देखकर नारेबाजी शुरू कर दी गई. अधिकारी गांव वालों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, तो वहीं ग्रामीण किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जब चुनाव आता है, तो  नेता से लेकर अधिकारी तक सभी गांव में आते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही ये सभी गायब हो जाते हैं.

Advertisement
वोटिंग शुरू होते ही बहिष्कार का ऐलान
  • 4/5

ग्रामीणों का कहना है कि विकास कार्यों के नाम पर गांव में कोई काम नहीं होता है. यहां तक गांव के लिए एक सड़क तक नहीं बनवाई गई है. सड़क न होने के चलते ग्रामीण लंबे समय से परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हमने अब तक अपने गांव में किसी भी नेता को नहीं घुसने दिया है. 

वोटिंग शुरू होते ही बहिष्कार का ऐलान
  • 5/5

गांव के लोगों ने आरोप लगाया है कि दो दिन पूर्व ही गांव में बीडीओ आये थे. बीडीओ ने धमकी दी, कि यदि वोट नहीं डाला, तो पूरे गांव का राशन बंद कर दिया जायेगा. अब ग्रामीणों ने भी ठान ली है, कि चाहे कुछ भी हो जाये, जब तक विकास कार्य नहीं होंगे, वोट नहीं देंगे.

Advertisement
Advertisement