scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Khagaria: चुनावी सीजन में पुलिस ने पकड़ी 45 लाख की शराब, फिर चलाया बुलडोजर

पुलिस ने 45 लाख की शराब पर चलाया बुलडोजर
  • 1/5

बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस मुस्तैद है. खगड़िया में तीन नवंबर को मतदान होना है. इसे लेकर जिले में अवैध शराब करोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. 
(रिपोर्ट- स्वतंत्र कुमार सिंह)

पुलिस ने 45 लाख की शराब पर चलाया बुलडोजर
  • 2/5

इसी कड़ी में पुलिस ने गुरुवार को करीब 45 लाख रुपये की शराब को बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया है. शराब की खेप चुनाव के दौरान हो रही गाड़ियों की चैकिंग और कई ठिकानों से बरामद की गई थी. 

पुलिस ने 45 लाख की शराब पर चलाया बुलडोजर
  • 3/5

एसडीओपी आलोक रजंन ने बताया कि करीब 45 लाख कीमत के देसी और विदेशी शराब को नष्ट किया गया है. इसमें एक हजार देसी, नौ लीटर विदेशी शराब और 32 लीटर प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरफ शामिल था. 

Advertisement
पुलिस ने 45 लाख की शराब पर चलाया बुलडोजर
  • 4/5

आलोक रजंन की मानें तो जिले के अलग-अलग थाना इलाके से जब्त शराब को नष्ट किया गया है. पुलिस ने नेशनल हाईवे 31 और 107 से लेकर ग्रामीण इलाके में छोटी और बड़े वाहनों की जांच और संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी की है. 

पुलिस ने 45 लाख की शराब पर चलाया बुलडोजर
  • 5/5

इसी छापेमारी में देसी और विदेशी शराब की खेप बरामद हुई थी. जिसे जिले के पुलिस अधिकारियों के सामने नष्ट किया गया.

Advertisement
Advertisement