scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Saran: रवि किशन बोले- राम मंदिर देख कर मरूंगा, जीते जी मोक्ष मिल गया

रवि किशन बोले- मुझे जीते जी मोक्ष मिल गया
  • 1/5

बिहार के सारण जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 15 साल पहले बिहार में गोली चलती थी. छिनैती और डकैती हुआ करती थी. दिन में बहन-बेटियां घर से बाहर नहीं निकल पाती थीं, लेकिन नीतीश सरकार आने के बाद बिहार बदल गया है. 

(रिपोर्ट- आलोक कुमार जायसवाल)

रवि किशन बोले- मुझे जीते जी मोक्ष मिल गया
  • 2/5

सारण जिले की तरैया विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी जनक सिंह के समर्थन में रवि किशन ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जितने राज्यों में भी बीजेपी की सरकार है, वहां की सरकारों द्वारा विकास कार्यों को लेकर पूरा प्लान पीएम मोदी को सौंपा जाता है. इसके बाद उस राज्य के विकास के लिए पूरी रूपरेखा तैयार की जाती है. 

रवि किशन बोले- मुझे जीते जी मोक्ष मिल गया
  • 3/5

नए मतदाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी पहली बार वोट करने जा रहे हैं. वोट करने से पहले अपने माता-पिता से 15 साल पहले के शासन के बारे में जरूर पूछना. उनसे पूछना कि पहले बिहार में कितना भयानक माहौल था. 

Advertisement
रवि किशन बोले- मुझे जीते जी मोक्ष मिल गया
  • 4/5

रवि किशन ने कहा कि जब फिल्म सिटी बनेगी, तो कई रवि किशन पैदा होंगे. विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जिंदगी झंड बा हो, कौने बात का घमंड बा हो. राम मंदिर निर्माण पर रवि किशन ने कहा कि पीएम मोदी के कारण मैं भी प्रभु श्रीराम का अयोध्या में भव्य मंदिर देखूंगा. मुझे तो जीते जी मोक्ष मिल गया है.

रवि किशन बोले- जीते जी मोक्ष मिल गया
  • 5/5

वहीं चिराग पासवान का बिना नाम लिए बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि कई लोग वोट काटने के नाम पर खड़े हो गए हैं, लेकिन वोट काटने वाले सीट नहीं जिता सकते. वोट काटने वाले देश का भविष्य नहीं बना सकते, मजबूत जनप्रतिनिधि नहीं बन सकते हैं.

Advertisement
Advertisement