scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Jehanabad: प्रचार करने पहुंचे बिहार के शिक्षा मंत्री को युवाओं ने घेरा, लगे मुर्दाबाद के नारे

प्रचार करने पहुंचे बिहार के मंत्री को युवाओं ने घेरा
  • 1/5

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे NDA प्रत्याशी को युवाओं के विरोध का सामना करना पड़ा. जहानाबाद के एरोड्रम मैदान में युवाओं ने ​बिहार के शिक्षा​मंत्री और एनडीए प्रत्याशी नंदन वर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. युवाओं ने साफ शब्दों में कहा कि पांच साल में कोई विकास कार्य नहीं हुआ. युवाओं द्वारा नंदन वर्मा के खिलाफ हुई नारेबाजी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 
(Report: Syed Musharraf Imam)

प्रचार करने पहुंचे बिहार के मंत्री को युवाओं ने घेरा
  • 2/5

जहानाबाद से एनडीए प्रत्याशी और बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा 6 अक्टूबर को नामांकन किया था. नामांकन के बाद उन्होंने चुनाव प्रचार तेजी से शुरू कर दिया है. आज वे जहानाबाद के एरोड्रम क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान एरोड्रम मैदान में मौजूद युवाओं द्वारा उनका विरोध करना शुरू कर दिया गया. 

प्रचार करने पहुंचे बिहार के मंत्री को युवाओं ने घेरा
  • 3/5

इसी दौरान युवाओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस दौरान नंदन वर्मा के समर्थकों से इन युवाओं की नोंकझोंक भी हो गई, लेकिन किसी तरह मामला शांत कर लिया गया. युवाओं का कहना है कि घोसी विधानसभा से विधायक चुनने के बाद नंदन वर्मा शिक्षामंत्री रहे, लेकिन पांच साल के कार्यकाल में विकास का कोई कार्य नहीं किया गया.

Advertisement
प्रचार करने पहुंचे बिहार के मंत्री को युवाओं ने घेरा
  • 4/5

उनका कहना है कि जहानाबाद एरोड्रम मैदान की हालत खस्ताहाल है. यहां पर रोज सुबह युवा दौड़ लगाने के लिए आते हैं. बारिश के दिनों में यहां पानी भर जाता है, वहीं मौजूदा समय में तो इस मैदान के मुख्य गेट का ताला भी नहीं खुलता है.

प्रचार करने पहुंचे बिहार के मंत्री को युवाओं ने घेरा
  • 5/5

जहानाबाद विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार कृष्ण नंदन वर्मा को जब से टिकट मिला है, तभी से एनडीए गठबंधन के बीजेपी नेता व कार्यकर्ता उनका विरोध कर रहे हैं. ऐसे में जहानाबाद के युवाओं का आक्रोश उन्हें महंगा पड़ सकता है.

Advertisement
Advertisement