बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं. जगह-जगह प्रत्याशियों में नामांकन की होड़ लगी है. लेकिन चुनाव में सबसे अलग दिखने की चाह में प्रत्याशी न केवल अजब-गजब तरकीब लगाते दिख रहे हैं बल्कि चुनावी आचार संहिता का खुल कर मजाक भी बना रहे हैं.
(रिपोर्ट: संदीप आनंद)
कोई बाइक की सवारी और रोड शो कर नामांकन करने पहुंच रहा तो कोई खुद ट्रैक्टर चलाकर. चुनाव प्रचार में जानवरों के इस्तेमाल पर रोक है फिर भी नियम के खिलाफ घुड़सवारों की फौज के साथ प्रत्याशी नामांकन करने पहुंच रहे हैं.
घोड़ों के काफिले से नामांकन करने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी राजन कुंद्रा से जब पूछा गया कि ये गैर कानूनी है आपको कानून का डर नहीं है. तो उनका कहना था सब लोग तो चुनाव और नामांकन में भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं. हमें परवाह नहीं. एफआईआर होगी तो देखा जाएगा.
लालगंज में बाहुबली मुन्ना शुक्ला का पार्टी ने टिकट काट दिया तो वह निर्दलीय नामांकन करने निकल पड़े. पार्टी का साथ न मिला तो नामांकन को जोशीला बनाने के लिए मुन्ना बाइक से नामांकन करने पहुंच गए. उनके साथ बाइक्स का काफिला भी था.