बिहार के मोतिहारी में बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ के पानी में एक थाना पानी-पानी हो गया है. जिससे पुलिसकर्मियों के अलावा आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. वह सिर्फ अपने चुनाव प्रचार में लगी है.
(इनपुट- सचिन पांडेय)
आलम ये है कि जिस थाने से पूरे क्षेत्र का क्राइम कंट्रोल होता था. जहां अपराध व अपराधियों पर नकेल कसी जाती थी. आज वह खुद लाचार हो गया है. अब उस थाने पर बाढ़ का कब्जा है. लाचार पुलिसवाले किराए के मकान में थाना चलाने को मजबूर हैं.
नेपाल के पानी के दबाब में आई बाढ़ ने थाना परिसर सहित पूरे सुगौली क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया है. आलम ये है कि अब यहां पुलिसकर्मी की नहीं बल्कि पानी का साम्राज्य चल रहा है. पानी भर जाने के कारण पुलिसवालों को थाना खाली करना पड़ गया है. अब वे किराए के मकान में थाना चला रहे हैं.
सुगौली थाना जिले के सबसे महत्वपूर्ण थानों में से एक है. यह भारत-नेपाल सीमा के पास है. पूरा का पूरा थाना अब पानी में डूबा हुआ है. यहां बार-बार बाढ़ का पानी तबाही मचा रहा है. लेकिन सरकार इसका समाधान निकालने की बजाए चुनाव प्रचार में जुटी है. इस गंभीर समस्या की ओर अब तक किसी नेता और जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं गया है.