scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Samastipur: रोसड़ा सीट पर बीजेपी के दो प्रत्याशी, जानें कौन सच्चा-कौन झूठा?

रोसड़ा विधानसभा से बीजेपी ने दो प्रत्याशियों को थमाया टिकट.
  • 1/7

​बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में शायद ऐसा पहली बार हुआ है. समस्तीपुर जिले की रोसड़ा विधानसभा से बीजेपी की टिकट के साथ दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. अब कार्यकर्ता इन दोनों नेताओं के बीच घनचक्कर बन गए हैं कि आखिर असली प्रत्याशी कौन है? (इनपुट- जहांगीर आलम)

बीजेपी की टिकट के साथ दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.
  • 2/7

बिहार के समस्तीपुर जिले की रोसड़ा विधानसभा से बीजेपी के दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. दोनों ही प्रत्याशी पार्टी द्वारा खुद को सिंबल दिए जाने का दावा कर रहे हैं. बुधवार को वीरेंद्र कुमार पासवान ने रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी के पास बीजेपी के सिंबल के साथ नामांकन दाखिल किया, तो वहीं वीरेन्द्र पासवान नाम के एक दूसरे प्रत्याशी ने गुरुवार को बीजेपी के सिंबल के साथ अपना नामांकन किया है. दोनों एक दूसरे को असली नकली बता रहे हैं.

फर्जी तरीके से पार्टी का सिंबल लेने का आरोप.
  • 3/7

बताया गया है कि बीजेपी ने प्रत्याशियों की जो सूची जारी की थी, उसमें वीरेन्द्र पासवान का नाम शामिल किया गया. जब इस सूची को दरभंगा के सुरहाचट्टी आनंदपुर चौक निवासी वीरेन्द्र पासवान ने देखा, तो वे पटना पहुंच गए और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के घर से रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र का पार्टी सिंबल ले लिया.

पार्टी द्वारा दिए गए सिंबल के फॉर्म में वीरेन्द्र पासवान ने अपने पिता का नाम भर लिया और वापस रोसड़ा आ गए. जब इस मामले की जानकारी बीजेपी के स्थानीय नेताओं को हुई, तो वे पटना पहुंचे और प्रदेश अध्यक्ष को मामले की जानकारी दी. बताया गया है कि पार्टी ने पूर्व मुखिया विशनपुर निवासी वीरेंद्र कुमार पासवान को टिकट देने की घोषणा की थी, लेकिन टिकट दरभंगा वाले वीरेन्द्र पासवान ले गए. 

Advertisement
रोसड़ा विधानसभा से बीजेपी ने दो प्रत्याशियों को थमाया टिकट.
  • 4/7

दोनों ने किया नामांकन 
दोनों ही नेताओं के पास पार्टी द्वारा दिया गया सिंबल है, जिसके चलते दोनों नेताओं ने रसोड़ा विधानसभा से नामांकन कर दिया है. हालांकि इस मामले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने आजतक को बताया कि पार्टी के द्वारा पत्र आने के बाद एक सिंबल रद्द हो जाएगा. उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. 

पार्टी का सिंबल पहले लेने वाले वीरेन्द्र पासवान का ये है दावा.
  • 5/7

पार्टी का सिंबल पहले लेने वाले वीरेन्द्र पासवान का ये है दावा
बीजेपी से पार्टी का सिंबल पहले लेने वाले दरभंगा के वीरेन्द्र पासवान ने कहा कि मुझे प्रदेश नेतृत्व के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के निवास स्थान पर सिंबल दिया गया था. सिंबल में मेरा, मेरे पिता का नाम लिखा हुआ है और गांव का नाम भी लिखा है. उसी आधार पर बीजेपी से अपना नामांकन किया है. मेरे अलावा और किसने नामांकन किया है या नहीं, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. दिल्ली से जो लिस्ट जारी हुई है, उसमें वीरेन्द्र पासवान का नाम है.

रोसड़ा सीट पर बीजेपी के दो प्रत्याशी, जानें कौन सच्चा-कौन झूठा?
  • 6/7

फर्जी तरीके से लिया टिकट
वहीं समस्तीपुर निवासी वीरेन्द्र कुमार पासवान ने कहा कि दरभंगा के वीरेन्द्र पासवान ने हमनाम होने का फायदा उठाते हुए फर्जी तरीके से टिकट प्राप्त कर लिया है. पार्टी हाईकमान को इस बारे में अवगत करा दिया गया है. पार्टी द्वारा अब दरभंगा के वीरेन्द्र पासवान के खिलाफ फर्जी तरीके से टिकट लेने के आरोप में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

रोसड़ा विधानसभा से बीजेपी ने दो प्रत्याशियों को थमाया टिकट.
  • 7/7

क्या है नियम
समस्तीपुर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि एक पार्टी के सिंबल पर दो लोगों के नामांकन करने की जानकारी मिली है. ऐसे में पार्टी लिखित रूप से पत्र देती है, तो नाम वापसी तक एक प्रत्याशी का सिंबल पार्टी को वापस लेने का प्रावधान है. उन्होंने आगे कहा कि इसमें भी अगर 10 प्रस्तावकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया गया होगा, तो ऐसे में एक प्रत्याशी को निर्दलीय के रूप में उनका नामांकन माना जाएगा. वहीं एक प्रस्तावक के साथ नामांकन पत्र भरा गया होगा, तो ऐसे में नामांकन रद्द हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement