scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Muzaffarpur: नामांकन करने आया निर्दलीय प्रत्याशी, SC/ST एक्ट में हो गई गिरफ्तारी

Akhilesh Yadav arrested in SC/ST Case Muzaffarpur
  • 1/5

मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा सीट के लिए नामांकन करने आए निर्दलीय प्रत्याशी की SC/ST केस में गिरफ्तारी हुई है. प्रत्याशी पर आरोप है कि उसने 1 नवंबर 2019 को औराई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों से जातिसूचक शब्द बोलते हुए मारपीट की थी. गिरफ्तार प्रत्याशी का नाम अखिलेश यादव है. (इनपुट-मणिभूषण शर्मा)

Akhilesh Yadav arrested in SC/ST Case Muzaffarpur
  • 2/5

अखिलेश यादव पूर्व विधायक गणेश यादव के बेटे हैं. इसके पूर्व महागठबंधन के औराई प्रत्याशी अफताब आलम की भी नामांकन के दौरान ही एक पुराने मामले में गिरफ्तारी हुई थी. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. सोमवार को औराई सीट से निर्दलीय नामांकन करने आए अखिलेश यादव की गिरफ्तारी कलेक्ट्रेट कैंपस से की गई. 

Akhilesh Yadav arrested in SC/ST Case Muzaffarpur
  • 3/5

पुलिस ने अखिलेश को कोर्ट के सामने पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तारी नामांकन पत्र भरने के बाद की गई. अखिलेश यादव और उनके 200 अन्य समर्थकों पर औराई पीएचसी में सत्याग्रह के दौरान दो स्वास्थ्यकर्मी के साथ मारपीट व जातिसूचक शब्दों का संबोधन करने का केस दर्ज है. ये केस एसटी/एससी थाने में एएनएम सविता कुमारी ने 01 नवंबर 2019 को दर्ज कराया था. 

Advertisement
Akhilesh Yadav arrested in SC/ST Case Muzaffarpur
  • 4/5

उस केस में पीड़िता व एक अन्य महिला एएनएम के साथ बुरा व्यवहार करने का भी आरोप लगाया गया था. अखिलेश यादव के खिलाफ वारंट पहले से ही जारी था. शिकायत के अनुसार आरोपियों ने सत्याग्रह के दौरान सिविल सर्जन व एसीएमओ के साथ भी धक्का-मुक्की की थी.

Akhilesh Yadav arrested in SC/ST Case Muzaffarpur
  • 5/5

वहीं, गिरफ्तार प्रत्याशी अखिलेश यादव ने कहा कि औराई पीएचसी में एक्सपायरी दवा बरामद हुई थी. यह दवा एक बच्चे को दी गई थी. उसी मामले में साजिश के तहत मेरे खिलाफ ये केस दर्ज कराया गया है.

Advertisement
Advertisement