चुनाव प्रचार में अपने-अपने दल और अपने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए किस तरह लाखों करोड़ो रुपए खर्च किए जाते हैं यह कोई छुपी हुई बात नहीं है. लेकिन इन सबके बीच दरभंगा के गौराबौराम विधानसभा इलाके के चुनाव मैदान से एक बेहद रोचक तस्वीर देखने को मिली. जहां एक निर्दलीय प्रत्याशी चन्दन कुमार मिश्रा मात्र अपने एक सहयोगी के साथ रोज 30 से 40 किलोमीटर साइकिल चलकर चुनाव प्रचार करने निकलते हैं. (इनपुट-प्रह्लाद कुमार)
नंगे पांव यह प्रत्याशी न सिर्फ खुद साइकिल चलते हैं बल्कि अपने हाथों में अपना चुनाव वाला पर्चा लेकर साइकिल से चलता है और खुद अपने नाम का नारा भी गाता है. शरीर पर महज एक साधारण शर्ट पहने, बिना कोई दिखावा किए यह उम्मीदवार अपना चुनाव प्रचार कर रहा है.
वह भी कोई मीडिया में सुर्खिया बटोरने के लिए नहीं बल्कि उनकी यह मजबूरी है कि वे दिखावे में विश्वास नहीं रखते हैं. जो है सबके सामने है. इसलिए असली जिंदगी की तरह ही वे अपने लिए प्रचार करते हैं. जहां कोई वोटर दिखाई देता है तो अपनी साइकिल रोक कर अपने लिए न सिर्फ वोट मांगते हैं बल्कि उन्हें अपना मेनिफेस्टो भी पढ़ कर सुनाते हैं. अगर वे जीत जाएंगे तो गांव और इलाके के लिए वे क्या करेंगे.
चन्दन कुमार मिश्रा ने बताया की वे गौराबौराम विधानसभा से MLA का चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि जनता का प्यार उन्हें जरूर मिलेगा और वे चुनाव भी जीत जाएंगे, उन्होंने बताया कि वे रोज इसी तरह 30 से 40 किलोमीटर साइकिल चलकर अपने लिए वोट मांगते है.
उन्होंने कहा कि अब तक उनके इलाके का कोइ विकास नहीं हुआ है जबकि उनका इलाका बाढ़ प्रभावित है. सड़के अच्छी नहीं है, स्कूल कालेज नहीं है. वे अगर जीत कर आते हैं तो इलाके में स्कूल कालेज के साथ साथ मानव सेवा करेंगे और अनाथलय और गौशाला इलाके में जरूर खोलेंगे. साथ ही बाढ़ से गांव के बचाव के लिए भी बहुत काम करेंगे.