बिहार विधानसभा चुनाव शुरू हो गए हैं और प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में वोटरों को लुभाने के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन जनता इस बार आसानी से मानने वाली नहीं है. वादाखिलाफी करने वाले नेताओं को जनता इस बार सबक सिखाने के मूड में लग रही है. (इनपुट- आलोक कुमार जायसवाल)
ताजा मामला छपरा के नैनी गांव है. जहां मंगलवार से सोशल मीडिया साइट्स पर स्थानीय भाजपा विधायक और प्रत्याशी डॉ. सीएन गुप्ता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, विधायक वोट मांगने के लिए नैनी गांव गए थे. विधायक के गांव पहुंचते ही ग्रामीण गुस्से में आकर उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे.
एक व्यक्ति ने तो विधायक के खिलाफ लिखे तख्ती को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया. स्थानीय वोटर्स इस बात को लेकर गुस्से में थे कि पूरे 5 साल में उन्होंने कभी इस गांव में आना जरूरी नहीं समझा, न ही किसी काम में कोई इंट्रेस्ट दिखाया.
लोगों ने योजनाओं में अनियमितता की शिकायत करते हुए विधायक पर इसकी अनदेखी का आरोप भी लगाया. लोगों का कहना है कि इनके कार्यालय में चापलूसों की ही पूछ है. बाकी किसी को ये लोग नहीं समझते.