scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Saran: मंच से बोल रहे थे सीएम नीतीश कुमार, तभी जनसभा में घुस आया मुर्गा

CM नीतीश कुमार की सभा में घुस आया मुर्गा.
  • 1/5

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बुधवार को सारण के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री के मंच के ठीक सामने एक मुर्गा घुस आया. सुरक्षा जवानों का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं था. काफी देर तक मुर्गा मंच के आसपास घूमता रहा. वहीं, सारण जिले में नीतीश कुमार की पहली सभा होने के बावजूद अपेक्षित भीड़ नहीं नजर आई. (इनपुट: आलोक कुमार जायसवाल)

CM नीतीश कुमार की सभा में घुस आया मुर्गा.
  • 2/5

नीतीश की जनसभा में जो लोग आए भी थे, वो भी कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए नहीं देखे गए. हालांकि, मैदान की क्षमता और लोगों की संख्या को देखा जाए, तो दो गज दूरी का पालन किया जा सकता था. 

CM नीतीश कुमार की सभा में घुस आया मुर्गा.
  • 3/5

मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के ओल्हनपुर उर्दू विद्यालय के मैदान में हुई रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया. नीतीश कुमार ने जेडीयू प्रत्याशी आफताब आलम राजू के समर्थन में वोट मांगे. नीतीश कुमार ने जनसभा में कहा कि आपने हमें काम करने का मौका दिया, हम लोग 15 वर्षों से काम कर रहे हैं. जिन्हें काम करने का तजुर्बा नहीं, वैसे लोग सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं. हमने पिछले 15 सालों में बिहार से अपराध को खत्म किया और विकास को आगे बढ़ाया है. जिसे आप भी महसूस कर रहे हैं. पहले क्या था और आज क्या है. इसका अंतर साफ दिख रहा है. जो काम करते हैं, लोग उन्हीं से काम की उम्मीद रखते हैं. 

Advertisement
CM नीतीश कुमार की सभा में घुस आया मुर्गा.
  • 4/5

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने 15 वर्ष में विकास का काम किया है. स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली व पानी सब क्षेत्र में विकास किया है. कानून व्यवस्था कायम है. आपसी एकता बढ़ी है. अगर आपने मौका दिया तो आगे भी विकास को और गति मिलेगी. जिन्हें काम करने का तजुर्बा नहीं सिर्फ बयानबाजी करते हैं वैसे लोगों से बचें. 

CM नीतीश कुमार की सभा में घुस आया मुर्गा.
  • 5/5

15 वर्ष पहले बिहार में सात सौ मेगावट बिजली की खपत थी जो आज बढ़कर 6000 हजार मेगावाट हो गई है. महिलाएं तेजी से आगे बढ़ रही है. बिहार में पुलिस बल में जितनी महिलाएं हैं उतनी कहीं नहीं है. सड़कों का जाल और बिछेगा और बाईपास और अधिक बनाकर यातायात को सुगम किया जाएगा. हर खेत को पानी पहुंचाया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement