scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Sheikhpura: राहुल गांधी का PA बनकर टिकट दिलाने वाला ठग गिरफ्तार

Congress MLA Ticket Rahul Gandhi fake PA Arrested
  • 1/5

बिहार के चुनाव में वैसे तो टिकट को लेकर खरीद-फरोख्त के आरोप लगते रहे हैं परंतु एक नया मामला भी सामने आया है. राहुल गांधी का नाम लेकर कांग्रेस का टिकट दिलाने वाला एक शख्स गिरफ्तार हुआ है. वह यह दावा करता था कि वह राहुल गांधी का पीए है. टिकट के लिए आवेदन करने वालों को कॉल करके ठगी करता था. (इनपुट- अरुण साथी)

Congress MLA Ticket Rahul Gandhi fake PA Arrested
  • 2/5

पंजाब की पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है लेकिन इस बात का खुलासा तब हुआ जब शेखपुरा के बरबीघा सीट के लिए आवेदन करने वाले मुकेश सिंह (फोटो में) ने इस ठगी की शिकायत की. हालांकि मुकेश के साथ किसी तरह की ठगी नहीं हुई लेकिन उन्हें इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने कांग्रेस के बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर को ये बात बताई. 

Congress MLA Ticket Rahul Gandhi fake PA Arrested
  • 3/5

वीरेंद्र सिंह ने पता किया तो ठगी करने वाले के पंजाब में होने की जानकारी मिली. तत्काल पंजाब पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पंजाब पुलिस ने उसे अमृतसर के इस्लामाबाद इलाके से पकड़ा. पकड़े गए राहुल गांधी के फर्जी PA के साथ दो और लोग भी गिरफ्तार किए गए. इनके नाम हैं गौरव कुमार, रविंदर शर्मा और हरजिंदर सिंह उर्फ विक्की. इनको गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisement
Congress MLA Ticket Rahul Gandhi fake PA Arrested
  • 4/5

इस संबंध में मुकेश सिंह ने बताया कि खुद को राहुल गांधी का PA बताकर उनके मोबाइल पर कॉल किया गया. ट्रूकॉलर में राहुल गांधी ऑफिस करके नंबर भी दिख रहा था. फिर पैसे की लेनदेन की बात होने लगी. हम लोग तत्काल सावधान हो गए. बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर (फोटो में) को इसकी सूचना दे दी. 

Congress MLA Ticket Rahul Gandhi fake PA Arrested
  • 5/5

उसके बाद ठगी करने वाले के खाते की भी जांच कराई गई. कुछ लोगों से ठगी की बात सामने आई है. ठगी से संबंधित बैंक स्टेटमेंट बिहार प्रभारी को दे दिया गया है. मुकेश सिंह ने कहा कि उनसे किसी प्रकार की ठगी नहीं हुई है. 

Advertisement
Advertisement