scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Darbhanga: बाथरूम से लेकर हैंडपंप तक सब पानी में डूबा, ऐसे रह रहे 300 घरों के लोग

Darbhanga Flood water 300 houses people submerged in water
  • 1/6

बारिश तो चली गई लेकिन बिहार में कई इलाकों में अब भी बारिश का पानी भरा हुआ है. सड़क से लेकर घर सब पानी में डूबे हुए हैं. लोगों को जहरीले कीड़ों के काटने का डर बना रहता है. दरभंगा में आज भी बाढ़ जैसे हालात हैं. यहां के ताज बिशनपुर डीह मोहल्ले की बात करे तो यहां अब भी तकरीबन 250 से 300 घरों की आबादी जल जमाव के कारण बुरी तरह प्रभावित है. (इनपुट- प्रह्लाद कुमार)

Darbhanga Flood water 300 houses people submerged in water
  • 2/6

पानी निकलने के रास्ते नहीं होने के कारण स्थिति बदतर है. मोहल्ले के मुख्य सड़क से लेकर गलियां पूरी तरह पानी में डूबी हैं. सड़कें डूबी हैं तो आंगन में भी पानी जमा है. घर में सामान भी डूब गया है. लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. गंदे पानी के बीच आना-जाना पड़ता है. ऊपर से ठहरे पानी में सांप-कीड़ों के काटने का डर बना रहता है. 

Darbhanga Flood water 300 houses people submerged in water
  • 3/6

बाढ़ के समय तो ज्यादातर लोग घर छोड़ किराए के मकान में चले गए लेकिन गरीबी की मार के कारण ज्यादा दिन बाहर नहीं रह पाए और आखिरकार अपने घर में पानी के बीच रहने को फिर से मजबूर हो गए. वहीं लम्बे समय से पानी जमे होने के कारण पानी सड़ने भी लगा है जिससे कारण बीमार होने की अलग आशंका बनी रहती है. 

Advertisement
Darbhanga Flood water 300 houses people submerged in water
  • 4/6

लोगों की मानें तो हालात बद से बदतर होने के वावजूद ज़िला प्रशासन और नगर निगम का ध्यान इस तरफ नहीं है. ना ही यहां से पानी निकालने की कोई व्यवस्था की गई है. अब जबकि चुनाव का मौसम है. ऐसे में इनका प्रभाव वोट पर भी दिखाई दे तो कोई बड़ी बात नहीं. 

Darbhanga Flood water 300 houses people submerged in water
  • 5/6

लोगों ने अब तक कुछ तय नहीं किया है. लेकिन यहां के लोगों का गुस्सा नगर निगम से लेकर नेता और प्रशासन पर साफ़ दिखाई दिया. वहीं, मोहल्ले के पप्पू खान ने बताया कि हम लोग बहुत परेशान हैं. घर के अंदर अब भी पानी भरा है. एक बाइक तक नहीं ला सकते हैं. 

Darbhanga Flood water 300 houses people submerged in water
  • 6/6

नेताओं को अपनी समस्या सुनाईं, चाहे नगर निगम के मेयर हो या शहर के विधायक. किसी ने पानी निकासी पर ध्यान नहीं दिया. घर के अंदर बाथरूम तक पानी भरा है, हैंडपंप डूबा है, पानी पीने तक की समस्या है.

Advertisement
Advertisement