scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Darbhanga: डूबा है भोलेनाथ का माधेश्वर मंदिर, जिस तालाब में मछलियां तैरती थीं अब वहां बंदर कर रहे स्टंट

Darbhanga Madheshwar Temple flooded Bihar election
  • 1/5

बरसात की शुरुआत से ही दरभंगा राज परिसर में स्थापित बाबा भोलेनाथ का माधेश्वर मंदिर पूरी तरह पानी में डूबा हुआ है. कई महीने बीत जाने के बाद भी मंदिर परिसर से पानी नहीं निकल रहा है. पहले जहां मंदिर के तालाब में मछलियां तैरती नजर आती हैं. अब जलस्तर बढ़ जाने से यहां बंदरो के लिए स्विमिंग पूल बन गया है. (रिपोर्टः प्रह्लाद कुमार)

Darbhanga Madheshwar Temple flooded Bihar election
  • 2/5

बंदर पानी में तरह-तरह के स्टंट कर नहाते नजर आते हैं. यहां बरसात का पानी कम होने का नाम ही नहीं ले रहा. आज भी बाबा भोलेनाथ बरसात के पानी मे डूबे हैं. गर्भ गृह का हाल तो और भी बुरा है चारो तरफ पानी ही पानी है. लंबे समय से पानी जमे रहने के कारण पानी का रंग भी बदल गया. गंदा भी हो चुका है. 

Darbhanga Madheshwar Temple flooded Bihar election
  • 3/5

मन्दिर प्रबंधन के पास इस पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं है. मंदिर में पानी भरे होने के कारण श्रद्धालु बाबा भोले नाथ का न तो दर्शन कर पा रहे हैं न ही बाबा को जलाभिषेक कर पा रहे हैं. मंदिर आने वाले श्रद्धालु दूर से ही भगवान का पूजा पाठ कर प्रणाम कर निकल जाते हैं. 

Advertisement
Darbhanga Madheshwar Temple flooded Bihar election
  • 4/5

भगवान के घर के ऐसे हालात देख उनका मन दुखी भी होता है. जानकर बताते हैं कि राज परिसर का माधेश्वर स्थान में सभी मंदिर श्मशान पर स्थापित है. ऐसे में इस शिवलिंग को ऊंचा करना या मंदिर में कोई छेड़छाड़ करना उचित नहीं है. 

Darbhanga Madheshwar Temple flooded Bihar election
  • 5/5

जब तक मंदिर परिसर के तालाब जलस्तर कम नहीं होगा यह समस्या बरकरार रहेगी. हालांकि मंदिर की इस हालत को देखकर उनका भी मन कचोटता है, लेकिन उनके पास भी कोई दूसरा रास्ता फिलहाल दिख नही रहा.

Advertisement
Advertisement