scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Samastipur: कभी बांसुरी, कभी बोट...कुछ अलग अंदाज में मांग रहे हैं तेजप्रताप वोट

Different campaigning Styles of Tejpratap Yadav
  • 1/10

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार समस्तीपुर जिले का हसनपुर काफी चर्चा में है. हो भी क्यों नहीं, जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लाल तेजप्रताप यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. तेजप्रताप यादव हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में भी इस बार प्रचार के अपने अनोखे तरीकों की वजह से काफी चर्चा में है. तेजप्रताप कभी नाव पर चढ़ जाते हैं. कभी गाड़ी के ऊपर बैठते हैं. कभी वीडियो कॉल से मिलते हैं तो कभी बांसुरी बजाते हैं. (इनपुट-जहांगीर आलम)

Different campaigning Styles of Tejpratap Yadav
  • 2/10

तेजप्रताप यादव नामांकन दाखिल करने के बाद से ही हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के एक-एक गांव जा रहे हैं. तेजप्रताप की अब जो नई तस्वीरें सामने आ रही हैं वो खूब चर्चा में हैं. हसनपुर में प्रचार के दौरान तेजप्रताप ने वृद्ध मतदाताओं से कहा कि आंहां के हम बेटा छिऽअई! आंहां सभैं आपन आशीर्वाद बना के रखिअऽऊ, हम बेटा के धर्म निभैऽबै.

Different campaigning Styles of Tejpratap Yadav
  • 3/10

हसनपुर में बैलगाड़ी पर सवार होकर हाथ जोड़ कर प्रचार करने सुबह निकल पड़े. अपने इसी अनोखे अंदाज की वजह से चर्चा में बने हुए है. तेजप्रताप का यह देसी अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. 

Advertisement
Different campaigning Styles of Tejpratap Yadav
  • 4/10

अब हाल ही में तेजप्रताप यादव ने प्रचार के दौरान गाड़ी के ऊपर बैठक कर बांसुरी बजाई. बांसुरी की धुन को लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को सुनाया गया. वहां मौजूद लोगों ने इसे खूब पसंद किया. 

Different campaigning Styles of Tejpratap Yadav
  • 5/10

हसनपुर सीट के बिथान इलाके के चार गांवों में छोटे बच्चों वाली साइकिल से प्रचार करने लगे. वे बिथान, मरथुआ, उजान, बटरडीहा गांव में साइकिल से प्रचार करने गए. इस दौरान उनके चारों तरफ लोगों का हुजूम लगा रहा. 

Different campaigning Styles of Tejpratap Yadav
  • 6/10

तेजप्रताप बिथान गांव में बाढ़ के पानी के बीच नाव से प्रचार करने पहुंच गए. उन्होंने कहा कि मुझे एक बार मौका दीजिए बिथान को जिले जैसी सड़कें और सुविधायुक्त बना दूंगा. 

Different campaigning Styles of Tejpratap Yadav
  • 7/10

गाड़ी की छत पर देर शाम LED वाली लालटेन हाथ में लेकर तेजप्रताप वोट करने की लोगों से अपील कर रहे थे. इनके पीछे जनसैलाब उमड़ पड़ा था. लोग तरह तरह के लालटेन तेजप्रताप को लाकर दे रहे थे.

Different campaigning Styles of Tejpratap Yadav
  • 8/10

ऐसा नहीं है कि तेजप्रताप सिर्फ इसी तरह से चलते हैं. वो पैदल भी चलते हैं. कई गांवों में जहां गाड़ियां नहीं पहुंच पाती वहां वो पैदल चलकर प्रचार अभियान को पूरा करते हैं. 

Different campaigning Styles of Tejpratap Yadav
  • 9/10

हसनपुर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में गाड़ी के ऊपर बैठकर प्रचार करने पहुंचे तो उनके समर्थकों ने उन्हें इस तरह घेर कर उनका स्वागत किया. तेजप्रताप ने पुराने तरीके से अपनी माला उतारकर अपने समर्थक को पहना दी. 

Advertisement
Different campaigning Styles of Tejpratap Yadav
  • 10/10

तेजप्रताप हसनपुर के एक गांव में प्रचार के दौरान एक ग्रामीण के ट्रैक्टर पर सवार हो गए और उन्होंने 2 बीघा खेत तक जोत दिया. इसके अलावा एक किसान के घर पहुंचे तो उन्होंने वहां पर गाय का चारा काटा. यही नहीं, एक किसान के घर पर तो सत्तू का घोल तक पीए.

Advertisement
Advertisement