scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Munger: RJD प्रत्याशी दिव्या प्रकाश बोलीं-नीतीश डिग्री न देखें, हमारे नेता की क्षमता पहचानें

दिव्या प्रकाश से आजतक की खास बातचीत.
  • 1/11

देश में भले ही कितना भी बदलाव आ गया है, लेकिन राजनीति को लेकर अभी भी सोच नहीं बदल रही है. आज भी जब बात राजनीति की आती है, तो युवतियां हों या फिर महिलायें न जाने क्यों इस ओर से मुंह फेरती नजर आती हैं. बस इसी भ्रम को तोड़ने के लिए राजनीति में आई हूं. ये कहना है मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरीं दिव्या प्रकाश का. आरजेडी से चुनाव लड़ रहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव की बेटी दिव्या प्रकाश से aajtak.in की बातचीत के कुछ प्रमुख अंश. (इनपुट-गोविंद कुमार)

मुंगेर की तारापुर विधानसभा से लड़ रहीं चुनाव.
  • 2/11

सवाल: आपने पढ़ाई कहां से की और राजनीति में आने के बारे में क्यों सोचा?
जवाब: दिव्या ने बताया ​कि दिल्ली से पढ़ाई हुई है. राजनीति में पहले नाना और फिर बाद में अपने पापा को देख कर इंस्पायर हुई. जिसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ऑनर्स किया.  

मुंगेर की तारापुर विधानसभा से लड़ रहीं चुनाव.
  • 3/11

सवाल: आप 28 वर्ष की हैं, ऐसे में कुछ और भी कर सकती थीं, फिर राजनीति ही क्यों?
जवाब: दिव्या प्रकाश ने कहा कि राजनीति का माहौल देखकर बहुत सी लड़कियां और महिलायें राजनीति में नहीं आना चाहती हैं. इसी सोच को बदलना है. मेरा मानना है कि लड़कियां भी राजनीति में लड़कों की तरह प्रतिभाग करें और जनता की सेवा करने का काम करें. मैं भी निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आई हूं. 

Advertisement
 दिव्या प्रकाश से आजतक की खास बातचीत.
  • 4/11

सवाल: चुनाव जीत गईं, तो अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए सबसे पहले कौन सा काम करेंगी?
जबाव: उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद तारापुर में सबसे पहले लड़कियों के लिए एक डिग्री कॉलेज खोलने का काम करूंगी. वैसे तो जिले की जर्जर सड़कें और बिजली की समस्या भी गंभीर है.

मुंगेर की तारापुर विधानसभा से लड़ रहीं चुनाव.
  • 5/11

सवाल: आप पूरे विधानसभा क्षेत्र में घूम रहीं हैं. सबसे बड़ी समस्या क्या दिखी आपको?
जबाव: दिव्या प्रकाश ने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र की दो सबसे बड़ी समस्या जर्जर सड़कें और भ्रष्टाचार है. 

मुंगेर की तारापुर विधानसभा से लड़ रहीं चुनाव.
  • 6/11

सवाल: बिहार के युवाओं के लिए सबसे ज्यादा जरूरी क्या है, राजनीति में आना या दूसरे रोजगार की तरफ जाना?
जबाव: दिव्या प्रकाश ने कहा कि राजनीति में युवाओं की आवश्यकता है, तभी बदलाव होगा. उन्होंने कहा कि हमारे युवा नेता तेजस्वी यादव को देख लीजिये. ये युवा सोच ही है, जो उन्होंने सरकार बनते ही 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही है. 

मुंगेर की तारापुर विधानसभा से लड़ रहीं चुनाव.
  • 7/11

सवाल: नीतीश कुमार और एनडीए के स्टार प्रचारक अपनी रैलियों में लगातार तेजस्वी यादव के 9वीं फेल होने की बातें कर रहे हैं. इस तरह की बातचीत राजनीति में कितनी सही है?
जबाव: दिव्या प्रकाश ने कहा कि हमें क्षमताओं को देखना चाहिये, डिग्री को नहीं. तेजस्वी यादव के अंदर बिहार को चलाने की क्षमता है.

मुंगेर की तारापुर विधानसभा से लड़ रहीं चुनाव.
  • 8/11

सवाल: खाने में सबसे ज्यादा क्या पसंद है, बिहार का, देश का और बाहर का?
जबाव: बिहार की बात अगर करें तो लिट्टी चोखा यहां का वैसे ही बहुत फेमस है. ये मुझे ही नहीं, बल्कि मेरे पूरे परिवार को बेहद पसंद है.

दिव्या प्रकाश से आजतक की खास बातचीत.
  • 9/11

सवाल: घूमना हो तो कहां जाना पसंद करती हैं, बिहार में, देश में और देश से बाहर?
जबाव: काफी जगह हैं अगर हम शुरुआत करें, तो हमारे यहां ही हवेली खड़गपुर से भीम बांध. झील से शुरू करें और बोधगया तक. अगर हम बिहार की बात करें तो नालंदा है. इसके अलावा बिहार में कई टूरिज्म स्पॉट हैं, जिन्हें प्रमोट करने की आवश्यकता है. दिव्या ने कहा कि यदि चुनाव जीते तो बिहार का स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले हवेली खड़गपुर झील को डेवलप करने का प्रयास करेंगे.

Advertisement
मुंगेर की तारापुर विधानसभा से लड़ रहीं चुनाव.
  • 10/11

सवाल: फिल्म कौन सी पसंद है- बॉलीवुड और हॉलीवुड? किस तरह के गाने सुनती हैं. कोई एक पसंद का गाना?
जबाव: ऐसा कुछ नहीं है कुछ स्पेशल नहीं है. कोई खास गाना पसंद नहीं है.

 दिव्या प्रकाश से आजतक की खास बातचीत.
  • 11/11

सवाल: राजनीति में नहीं आती तो दिव्या प्रकाश क्या करतीं?
जबाव: शुरू से ही डिसाइड कर लिया था, कि राजनीति में आना है. पारिवारिक बैकग्राउंड भी राजनेताओं का रहा है.

Advertisement
Advertisement