scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Raxaul: गांधी जयंती पर खुद 'बापू' ने डाला वोट, चुनाव के लिए अनोखे अंदाज में किया जागरुक

कोविड-19 को देखते हुए सरकार द्वारा बताए गए दिशा निर्देश का पालन करते हुए मतदान करने की अपील भी की.
  • 1/5

बिहार के रक्सौल में गांधीजी का प्रतीकात्मक रूप बनाकर आए व्यक्ति ने लोगों को चुनाव के प्रति जागरुक किया. 'बापू' ने कोविड-19 के समय आहूत बिहार विधानसभा 2020 की चुनावी महासंग्राम को सफल बनाने के लिए, अपने अहिंसा वादी नीति से, स्व विवेक से, किसी राजनीतिक पार्टी के दबाव-लालच में आकर किसी को अपने मताधिकार का गलत उपयोग न करने का पाठ पढ़ाया. साथ ही कोविड-19 को देखते हुए सरकार द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए वोट डालने की अपील भी की. (इनपुट-गणेश शंकर)

गांधी जयंती पर खुद 'बापू' ने डाला वोट, चुनाव के लिए अनोखे अंदाज में किया जागरूक.
  • 2/5

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर रक्सौल अनुमण्डल परिसद में आहूत चुनाव के समय, गांधी का प्रतीकात्मक रूप बनाकर आए व्यक्ति से मतदाता सहायता सह प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन कराया गया. 

गांधी जयंती पर खुद 'बापू' ने डाला वोट, चुनाव के लिए अनोखे अंदाज में किया जागरूक.
  • 3/5

साथ ही खुद कोविड-19 के दौर में सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने चेहरे पर मास्क लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बापू ने अपने वोटर लिस्ट में अंकित क्रमांक पंजीकरण दिखाया फिर वोटर आई कार्ड की जांच कराई, अपना हस्ताक्षर किया. मतदाता पर्ची लेकर विविपेट का बटन दबाया, जिसमें उन्होंने अपने उम्मीदवार के नाम एवं चुनाव चिन्ह देखकर अपने स्व विवेक से वोट दिया.

Advertisement
गांधी जयंती पर खुद 'बापू' ने डाला वोट, चुनाव के लिए अनोखे अंदाज में किया जागरूक.
  • 4/5

'बापू' ने कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए पद यात्रा भी की, जिसमें लोगों को चुनाव के प्रति जागरुक किया. कोविड-19 के नियम का पालन करते हुए 7 नवम्बर को रक्सौल विधानसभा के चुनाव में अपने मतदान केंद्र पर आकर वोट डालने की अपील की. इस कार्यक्रम का आयोजन रक्सौल अनुमंडलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी आरती कुमार एवं अवर निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में किया गया.

गांधी जयंती पर खुद 'बापू' ने डाला वोट, चुनाव के लिए अनोखे अंदाज में किया जागरूक.
  • 5/5

इस कार्यक्रम का उद्देश्य गांधीजी के पदचिह्नों पर चलते हुए इस बार के चुनाव को सफल बनाना है. चुनाव को सफल करने के लिए चुनाव से जुड़े सभी अधिकारी हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं.
 

Advertisement
Advertisement