scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Bihar Election: जब प्‍याज, हाथी और माफी से सत्ता में हुई थी इंदिरा की वापसी

Election Story Onion Elephant sorry Indira Gandhi
  • 1/8

बिहार में एक चुनाव ऐसा भी हुआ है जब तीन चीजों ने राज्‍य में सत्ता खो चुकी कांग्रेस की जोरदार वापसी करा दी थी. ये तीन चीजें थीं- प्‍याज, हाथी और माफी. यदि आपको अब तक कुछ समझ नहीं आया तो आपको विस्‍तार से समझा देते हैं. 

Election Story Onion Elephant sorry Indira Gandhi
  • 2/8

कांग्रेस की केंद्र और बिहार में वापसी कराने वाला ये चुनाव था 1980 का. 1975 में आपातकाल लगाना तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को महंगा साबित हुआ था. जेपी आंदोलन ने इंदिरा सरकार को जड़ें हिला दीं. 

Election Story Onion Elephant sorry Indira Gandhi
  • 3/8

1977 के चुनाव में इसका खामियाजा उन्हें केंद्र व बिहार में सत्ता गंवा कर चुकाना पड़ा था. उस वक्‍त पूरे देश की जनता का रुख कांग्रेस के खिलाफ ही था. लेकिन केंद्र और बिहार विधानसभा के चुनाव एक साथ हुए. यहां तीन फैक्‍टर्स ने कांग्रेस की हवा बदल दी. 

Advertisement
Election Story Onion Elephant sorry Indira Gandhi
  • 4/8

ये भारतीय राजनीति में पहला मौका था जब गरीबों की थाली का हिस्‍सा माने जाने वाला प्‍याज चुनावी मुद्दा बन गया. 1980 में प्‍याज की कीमतें बेकाबू थीं. कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाया और तत्‍कालीन चौधरी चरण सिंह की सरकार पर प्‍याज की कीमतें न‍ियंत्रित में असफल रहने का आरोप लगाया. बिहार में भी प्‍याज की कीमतों का मुद्दा काम कर गया. चुनाव में जनता ने जनता पार्टी के खिलाफ जाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट कर दिया. 

Election Story Onion Elephant sorry Indira Gandhi
  • 5/8

बिहार में 1977 में कांग्रेस पराजय के बाद इसी वर्ष चुनाव के ठीक पहले हुए बेलछी नरसंहार की घटना बाद में इंदिरा गांधी और कांग्रेस के लिए संजीवनी साबित हुआ. पटना के पास बेलछी गांव में 11 दलितों को गोली मारने के बाद जला दिया गया था. इस घटना के बाद खराब मौसमी हालात के बावजूद इंदिरा गांधी पीड़ित दलित परिवारों की मातमपुर्सी के लिए हाथी पर बैठ बेलछी गांव पहुंच गई थीं. 

Election Story Onion Elephant sorry Indira Gandhi
  • 6/8

उनका रात में हाथी पर बैठकर पहुंचना देश और दुन‍िया भर की मीडिया की सुर्खियां बना. इस एक घटना ने इंदिरा गांधी को बिहार के दल‍ितों के बीच लोकप्र‍िय कर दिया. जिसका फायदा उन्‍हें 1980 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार के रूप में मिला. 

Election Story Onion Elephant sorry Indira Gandhi
  • 7/8

देश में आपातकाल के दौरान तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नसबंदी कार्यक्रम ने भी कांग्रेस को बहुत नुकसान पहुंचाया था. खासतौर मुस्लिम समुदाय इस अभियान से बेहद नाराज था. 1980 के विधानसभा चुनाव के दौरान संजय गांधी ने बिहार में कई रैलियां की थीं. 

Election Story Onion Elephant sorry Indira Gandhi
  • 8/8

इन सभी में उन्‍होंने नसबंदी कार्यक्रम के लिए जनता से माफी मांगी. उनके इस सहज व्‍यवहार ने जनता का दिल जीत लिया. विधानसभा चुनाव में लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में ही जमकर वोट किया, जिससे कांग्रेस की दोबारा सत्ता में वापसी हो गई.

Advertisement
Advertisement