नकली पुलिसवाला बनकर भोले-भाले लोगों को ठगने वाला शख़्स अब पुलिस की गिरफ्त में है. यह व्यक्ति फर्जी पुलिसवाला बन कई जिले के लोगों को अपने जाल में फंसा चुका है, यहां तक कि इसकी जालसाजी का किसी को पता नहीं लगे, इसके लिए लोक सेवा आयोग एवं राष्ट्रीय अनुसंधान विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर यह 21 लोगों की परीक्षा भी ले रहा था. यह पहले भी आपराधिक मामले में जेल जा चुका है. यहां तक कि वर्दी पहनकर यह लोगों पर अपना पुलिसिया रौब भी दिखता था. (रिपोर्टः गणेश शंकर)
पूरा मामला यह है कि 29 वर्षीय अजय कुमार राय बारा जिला नेपाल का रहने वाला है. विगत कई महीने से बारा एवं पर्सा जिले के विभिन्न थानों में पुलिस वर्दी पहन कर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाता था. यहां तक कि नेपाल के पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर चुका है.
पर्सा जिला नेपाल की एसपी गंगा पंथ ने एक टीम का गठन कर इसे अवैध रूप से परीक्षा दिला रहे 21 छात्रों के साथ इसके 8 सहयोगी को पकड़ा है. एसपी ने बताया कि अजय कुमार राय बिहार नेपाल सीमाई इलाके के गरीब निर्धन लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता है.
गुरुवार को इसके द्वारा बनाए गए परीक्षा केंद्र देव पार्टी प्लेस से हिरासत में लिया गया है, जो छात्र के रूप में ठगी का शिकार होकर परीक्षा दे रहे थे.