बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में किसी तरह की अशांति न फैले इसके लिए पुलिस मुस्तैद दिखाई दे रही है. चुनाव के दौरान जल,थल एवं वायु के माध्यम से बूथों की निगरानी होगी. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि हर संदिग्ध पर पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों की पैनी नजर रहेगी.
(रिपोर्ट: धीरज कुमार)
दरअसल, सहरसा के एसपी राकेश कुमार के साथ सीमावर्ती जिले के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से कोसी दियारा के पूर्वी और पश्चिमी तटबंध एरिया का निरीक्षण किया गया. इसके साथ ही यहां पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया और एरिया डोमिनेशन का अभियान भी चलाया. इस अभियान में सहरसा जिले से थाना महिषी, चिरैया ओपी, कनेरिया ओपी, सलखुआ के थानाध्यक्ष शामिल हुए.
इनके अलावा खगडिया जिला, समस्तीपुर जिला, दरभंगा जिला, मधुबनी जिला एवं दरभंगा से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि कोसी दियारा का इलाका काफी लंबा-चौड़ा है. कई सीमावर्ती जिलों की सीमा कोसी दियारा इलाके से मिलती है. ऐसे में सभी सीमावर्ती जिलों के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च एवं एरिया डोमिनेशन का अभियान चलाया गया. जिससे वोटर निर्भीक होकर मतदान केंद्र तक पहुंचकर अपना मत दे सकें.
एसपी ने बताया कि मतदान के दिन मोटर बोट पर भी पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल सहित कमांडों दस्ता मौजूद रहेगा. वहीं घुड़सवार दल भी दियारा इलाके में लगातार गस्ती करेंगा. हेलिकॉप्टर से भी इलाके की निगरानी की जाएगी. सभी संवेदनशील बूथों की पहचान कर ली गई है.