मुजफ्फरपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में आज 'हनुमानजी' देखाई दिए. अपने हाथों में गदा, लाल गेरुआ रंग लगाए और चहरे पर हनुमानजी के चेहरे की तरह मास्क लगाए इधर से उधर सभा स्थल पर घूम रहे थे. वह जहां भी जाते लोग उन्हें ही देखने लगते. वह सभा में लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गए थे. इस दौरान वह हर हर मोदी घर घर मोदी का नारा भी लगा रहे थे.
(मणिभूषण शर्मा)
मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर में पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वे बड़े-बड़े चुनावी वादे करते हुए जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर सभा के बीच हनुमानजी के वेष में मोतीपुर के ही बीजेपी कार्यकर्ता किशुन साह लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए थे.
इस दौरान वह लोगों के बीच जाकर हर हर मोदी घर घर मोदी का नारा लगा रहे थे. किशुन साह जिधर जाते वहां लोगों के आकर्षण का केंद्र बन जाते है. फिर वह रैली में नारा लगाना शुरू कर देते थे.
किशुन साह ने बताया कि हम हनुमानजी का वेष धारण करके पीएम मोदी की सभा मे आए हैं. हम राम के भक्त हैं और जो राम का है वही सबके काम का है.