scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Aurangabad: नीतीश की सभा में हंगामा, शख्स ने लगाए आपत्तिजनक नारे

Nitish Kumar Aurangabad Rally Person Abused
  • 1/5

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रफीगंज से जेडीयू प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक अशोक कुमार सिंह के समर्थन में आज सभा की. नीतीश का भाषण चल ही रहा था कि एक शख्स अचानक नाराज हो गया. उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगा. जब तक पुलिस या विधायक अशोक कुमार सिंह के समर्थक कुछ समझते तब तक वह शख्स आपत्तिजनक नारे लगाता रहा. (इनपुट- अभिनेश कुमार सिंह)

Nitish Kumar Aurangabad Rally Person Abused
  • 2/5

शख्स की हरकत को देख पुलिस हरकत में आई. वहीं उपस्थित JDU कार्यकर्ता ने उसे पकड़ा और सभा स्थल से बाहर किया. सभा स्थल पर शख्स के हंगामे को देखकर नीतीश ने पुलिसकर्मियों से कहा कि उसका आवेदन लाकर दिखाओ. साथ ही मीडिया से अपील की कि पहले यह देख लें कि हंगामा कर रहे व्यक्ति अपने हाथों में जो आवेदन ले रखा है. वह क्या है उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. पुलिस उस शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Nitish Kumar Aurangabad Rally Person Abused
  • 3/5

नीतीश ने अपने भाषण में कहा कि आपने 15 साल पति-पत्नी का शासन देखा. वह एक ऐसा शासनकाल था जहां शाम के 5 बजे के बाद घर से लोग निकलना छोड़ देते थे. व्यवसायी, डॉक्टर भय से पलायन कर गए थे. मैंने हर जाति और समाज के लिए काम किया. 

Advertisement
Nitish Kumar Aurangabad Rally Person Abused
  • 4/5

अपना हमला जारी रखते हुए नीतीश ने कहा कि बिहार में अपहरण का उद्योग चल रहा था लेकिन आपने हम पर भरोसा जताया तो हमने आपके सहयोग से न्याय के साथ विकास किया. हमने हर वर्ग, हर जाति के लिए काम किया ताकि समाज का उत्थान हो. बिहार आगे बढ़े. पति-पत्नी के शासनकाल में पत्नी गद्दी पर बैठी लेकिन महिलाओं का कोई विकास नहीं हुआ लेकिन 2005 में जब हमने सत्ता की बागडोर संभाली तो कानून बनाया और पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों में 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया. 

Nitish Kumar Aurangabad Rally Person Abused
  • 5/5

नीतीश ने अपने भाषण में आगे कहा कि आज महिलाओं की इज्जत कितनी बढ़ी यह किसी से छुपी नहीं है. लड़कियां पढ़ नहीं पाती थीं तो साइकिल योजना और पोशाक योजना चलाया गया. कौन पूछता था पिछड़े वर्ग के लोगों को लेकिन आज उनका सम्मान बढ़ा है. नीतीश ने कहा कि मुझे आपने मौका दिया तो मैंने काम किया, आगे आप मौका देंगे तो मैं आगे भी काम करूंगा. 

Advertisement
Advertisement