scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Khagaria: वोटर्स को 'हल्दी और दूब घास' देकर मतदान करने का आमंत्रण

Invitation to vote with Turmeric and Grass Khagaria Bihar Election
  • 1/5

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में न जाने लोगों ने कितने परिवर्तन देखे होंगे. चुनाव प्रचार का तरीका हो या फिर मतदाता जागरूकता अभियान. समय के साथ कई चीजें बदल गईं, लेकिन बिहार चुनाव में इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए खगड़िया जिला प्रशासन ने प्राचीन तरीका अपनाया है. वोटर्स को 'हल्दी और दूब घास' के साथ मतदान करने के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है. (इनपुट- स्वतंत्र कुमार सिंह)

Invitation to vote with Turmeric and Grass Khagaria Bihar Election
  • 2/5

प्राचीन समय से ही हल्दी और दूब घास के साथ आमंत्रण देने का प्रचलन चला आ रहा है. ग्रंथों में हल्दी और दूब घास को शुभ माना जाता है. इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने और मतदाता को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने पौराणिक प्रचलन का सहारा लिया है. 

Invitation to vote with Turmeric and Grass Khagaria Bihar Election
  • 3/5

खगड़िया जिले में आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा मतदाताओं को हल्दी और दूब घास के साथ वोटिंग करने के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है. साथ ही मतदाताओं को मतदान का महत्व भी समझाया जा रहा है. 

Advertisement
Invitation to vote with Turmeric and Grass Khagaria Bihar Election
  • 4/5

जिला प्रशासन द्वारा अपनाया गया ये तरीका वोटर्स को भी खू​ब पसंद आ रहा है. खगड़िया विधानसभा क्षेत्र की मतदाता खुशबू और रेखा ने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास काफी सराहनीय है. पीआरओ कुमारी ऐश्वर्या ने बताया कि जिले में मतदान का प्रतिशत पिछले वर्षों के मुकाबले अधिक हो सके, इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया है. 

Invitation to vote with Turmeric and Grass Khagaria Bihar Election
  • 5/5

आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका अपने क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच जाकर हल्दी और दूब घास के साथ वोटिंग के लिए आमंत्रण दे रही हैं. बता दें कि खगड़िया जिले में विधानसभा की चार सीट हैं, जिसमें खगड़िया, परबत्ता, बेलदौर और अलौली सुरक्षित सीट है. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 11 लाख 22 हजार 668 मतदाता हैं. यहां पर दूसरे चरण में तीन नवंबर को मतदान होना है.

Advertisement
Advertisement